महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में मरीज की बेकद्री का शर्मनाक मामला सामने आया है. स्ट्रेचर के अभाव में दो महिलाएं अपनी मरीज को चादर पर बिठा अस्पताल के फर्श पर खींचकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाती नजर आ रही हैं.
मुंबई. महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित एक अस्पताल में बदइंतजामी का मामला सामने आया है. अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्ट्रेचर के अभाव में एक महिला को उसके परिजन बेडशीट पर बिठाकर खींचकर ले जा रहे हैं. मामला अस्पताल की बदइंतजामी और संवेदनशीलता के अभाव का है. दो महिलाएं एक महिला को स्ट्रेचर के बजाय बेडशीट पर बिठाकर इलाज के लिए ले जाती नजर आ रही हैं.
इस मामले में डॉ. शंकरराव चवन गवर्नमेंट हॉस्पीटल के डीन चंद्रकांत महास्के ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. लेकिन वहां मौजूद अस्पताल कर्मचारियों के मुताबिक महिला के परिजनों ने स्ट्रेचर की मांग की थी. उस वक्त स्ट्रेचर खाली नहीं था. उन्हें कहा गया था कि खाली होते ही स्ट्रेचर मिल जाएगा तब तक इंतजार करें. लेकिन महिला के परिजनों ने इंतजार नहीं किया और मरीज को बेडशीट पर बिठाकर खींचकर अंदर ले आए. इस मामले की शिकायत अभी तक उन्हें नहीं मिली है.
सरकारी अस्पताल में मरीजों को ले जाने वाले स्ट्रेचर की कमी के कारण मरीज के रिश्तेदार उसे चादर में खींचकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस मामले को शर्मनाक बता रहे हैं. हॉस्पीटल के डीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें इस बाबत अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. अस्पताल प्रशासन खुद से इस मामले की तफ्तीश करेगा और कोई भी कर्मचारी दोषी पाया गया तो जो उचित कार्यवाही बनती है वह जरूर करेगा.
#WATCH Relatives of a patient drag her with the help of a bedsheet, allegedly due to unavailability of a stretcher at a Government hospital in Maharashtra's Nanded. (28.6.18) pic.twitter.com/HM1tXtrlO1
— ANI (@ANI) June 30, 2018
अस्पताल में बदइंतजामी और लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अस्पताल प्रशासन की असंवेदनशीलता के मामले देशभर से सामने आते रहे हैं. तमिलनाडु के कालाहांडी में दाना मांझी के मामले ने देशभर में हंगामा मचा दिया था. इस मामले पर देशभर में सरकारी मशीनरी की आलोचना हुई थी. दाना मांझी अपनी पत्नी की लाश को कंधे पर लादकर 12 किमी पैदल चला था.
दिल्ली: सिर का इलाज कराने आया था मरीज, डॉक्टर ने कर दी टांग की सर्जरी
बीमार मां का ऑक्सीजन सिलेंडर कंधे पर लादकर एंबुलेंस का इंतजार करता रहा बेटा, तेज धूप से तबियत बिगड़ी