Sanju First Weekend Box Office Collection Predictions: संजय दत्त की बायोपिक संजू को देखने के लिए टिकटों की मारामारी है. रणबीर कपूर दीया मिर्जा अभिनीत संजू की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई 35 करोड़ पार जाने की उम्मीद है. ट्रेड पंडित उम्मीद जता रहे हैं कि संजू फर्स्ट वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
मुंबई. रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त की बायोग्राफी संजू को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. यह फिल्म शुक्रवार को 4000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग को सिर्फ आम दर्शक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिटिक्स भी सराह रहे हैं. परेश रावल और दीया मिर्जा भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. कमाई के मामले में माना जा रहा है कि पहले दिन ही रेस थ्री की ओपनिंग डे की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही इस वीकेंड फिल्म के 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद जताई जा रही है.
फिल्म रिलीज होने से पहले ही सारे टिकट ऑनलाइन बुक हो चुके थे. इसके बाद दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. पहले दिन की कमाई 35 करोड़ पार जाने की उम्मीद है. ट्रेड पंडितो की माने तो फिल्म अपने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक राजकुमार हीरानी की तारीफ करते नहीं थक रहे. लोगों का कहना है कि राजकुमार हीरानी ने बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर नहीं बल्कि असली संजय दत्त उतार दिया.
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म के सभी शो हाउसफुल थे. संजू दूसरे दिन भी दर्शकों का प्यार बटोरने में सफल रहेगी. इस फिल्म के लिए दिल्ली-एनसीआर में दूसरे दिन भी टिकट के लिए मारामारी मच रही है. सिनेमाघरों से निकलने के बाद दर्शकों के मुंह से बस वाऊ ही निकल रहा है. दर्शक फिल्म को पैसा वसूल बता रहे हैं. विक्की कौशल की दोस्ती की एक्टिंग को भी सराहना मिल रही है.
#Sanju takes the Biggest Day 1 Opening for a Movie in #India in 2018..
Early Estimates are ₹ 32 Cr+ NBOC..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 30, 2018
संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म की स्क्रिप्ट दमदार लिखी गई है. रणबीर कपूर हूबहू संजय दत्त की तरह नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने रॉकी, खलनायक, मुन्नाभाई जैसे किरदारों से लेकर जेल तक के सफर में संजय दत्त की जिंदगी को जिया है. सुनील दत्त बने परेश रावल ने भी अच्छी एक्टिंग की है. दीया मिर्जा भी कहीं कम नहीं उतरतीं. बाप बेटे के रिश्ते को बड़ी मार्मिकता के साथ दर्शाया गया है.
#OneWordReview…#Sanju: M-A-S-T-E-R-P-I-E-C-E.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½
Powerful… Engaging… Emotional… Compelling… Rajkumar Hirani proves, yet again, he’s a master storyteller… This one will be a MONSTROUS HIT.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2018
https://twitter.com/karanjohar/status/1012641066405777409
Ensemble cast shine in their respective parts… Paresh Rawal [terrific], Vicky Kaushal [outstanding], Anushka Sharma [good], Jim Sarbh [effective], Dia Mirza [admirable], Manisha Koirala [wonderful] stand out… #Sanju is plot-driven, songs fit beautifully in the narrative.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2018
Sanjay Dutt Jail Experience: जेल में बिताए समय ने मेरा गुरूर तोड़ दिया- संजय दत्त