बीजेपी विधायक ने नीतीश-गडकरी को भेजे कपड़े, अर्धनग्न होकर सड़कों पर लगा रहे हैं चक्कर

बिहार से बीजेपी के विधायक विनय बिहारी इनदिनों अपने क्षेत्र में सिर्फ हाफ पैंट और बनियान पहनकर घूम रहे हैं. क्योंकि उन्होंने अपना कुर्ता केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पायजामा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भिजवा दिया है.

Advertisement
बीजेपी विधायक ने नीतीश-गडकरी को भेजे कपड़े, अर्धनग्न होकर सड़कों पर लगा रहे हैं चक्कर

Admin

  • October 28, 2016 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. बिहार से बीजेपी के विधायक विनय बिहारी इनदिनों अपने क्षेत्र में सिर्फ हाफ पैंट और बनियान पहनकर घूम रहे हैं. क्योंकि उन्होंने अपना कुर्ता केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पायजामा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भिजवा दिया है.
 
दरअसल, विनय बिहारी ने विरोध जताने का एक अनोखा तरीका अपनाया है. विनय बिहारी का कहना है कि वो तब तक कोई भी कुर्ता-पायजामा और शर्ट-पैंट नहीं पहनेंगे जब तक उनके विधानसभा क्षेत्र की सड़कें नहीं बन जातीं. 
 
विनय ने विरोध जताते हुए बताया कि वो तीन साल से बेतिया-मनुआपुल वाया योगापट्टी-नवलपुर रतवल चौक पथ तक की 44 किमी लंबी सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नितिन गडकरी को चिट्ठी भी लिख चुके हैं. 
 
नितिन गडकरी को भेजा कुर्ता
उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखे अपने पत्र के साथ कुर्ता भी भेजते हुए लिखा है कि यह कुर्ता बीजेपी विधायक का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के मान- सम्मान और प्रतिष्ठा का है. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि वह कुर्ता पहनना तभी शुरू करेंगे जब सड़क बनना चालू हो जाएगी.
 
CM नीतीश को भेजा पायजाम
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे पायजामे के साथ लिखे पत्र में कहा है कि यह पायजामा विधायक का नहीं, बल्कि सीएम नीतीश कुमार के विकास और सुशासन का है. जो कि मुख्यमंत्री को उनके वादे की याद दिलाता रहेगा. 
 
बता दें कि विनय बिहारी भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गीतकार, संगीतकार और फिल्मकार भी है. इतना ही नहीं पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर सीट बचाने में कामयाब रहे थे.
 

Tags

Advertisement