पटना. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है. पटना के एसएसपी मनु महाराज की तारीफ में उन्होंने कहा कि बहादुर पुलिस अधिकारी का सीना भले ही 56 इंच का न हो लेकिन उनकी 32 इंच की कमर गुंडों का सामना करने के लिए काफी है. […]
पटना. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है. पटना के एसएसपी मनु महाराज की तारीफ में उन्होंने कहा कि बहादुर पुलिस अधिकारी का सीना भले ही 56 इंच का न हो लेकिन उनकी 32 इंच की कमर गुंडों का सामना करने के लिए काफी है.
दरअसल, ट्विटर पर लिखी बातों में शत्रुघ्न सिन्हा एसएसपी मनु महाराज की इसलिए तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्हींं की अगुवाई में दिल्ली के व्यापारियों को किडनैपिंग से छुड़ाया गया था.
Very impressed by slim & trim, hit & fit Manu Maharaj. He may not have a 56″ chest but his 32″ waist was enough to take care of the goons.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 27, 2016
इस पूरे ऑपरेशन में खुद मनु महाराज एके-47 लेकर बदमाशों से लोहा रहे थे. बिहार में उनको तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी माना जाता है.
Patna/Bihar police & Manu Maharaj in particular, have made us feel very proud – having brought duty, passion & determination into focus.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 27, 2016
मनु महाराज की इसी कामयाबी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कई ट्वीट किए. इसके साथ ही वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करने से भी नहीं चूके.
सिन्हा ने लिखा, ‘ सीएम नीतीश कुमार को मनु महाराज जैसे परिश्रमी और ईमानदार पुलिस अधिकारी को पटना में तैनात करने के लिए बहुत-बहुत बधाई. बीजेपी सांसद ने पटना के डीएम संजय अग्रवाल की भी तारीफ की.
आपको बता दें कि शॉटगन के नाम से मशहूर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पहले भी कई मुद्दों पर समर्थन और तारीफ कर चुके हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के समय तो वह अपनी पार्टी बीजेपी के ही खिलाफ कई बयान देने से नहीं चूके. अब प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान पर उनके इस तंज पर बीजेपी के नेता क्या प्रतिक्रिया देते हैं यह देखने वाली बात होगी.
Kidnappers nabbed & innocent Delhi businessmen saved in a daring chase & rescue operation, running & climbing over 15 kms. of hilly terrain.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 27, 2016
Heartily congratulate my friend, popular CM of Bihar Nitish Kumar for the brilliant success of his police department & its senior officers.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 27, 2016