राजस्थान में दो महीने से ज्यादा समय से खाली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबी मदनलाल सैनी को नियुक्त कर दिया है. अशोक परनामी के इस्तीफे के बाद पार्टी नेतृत्व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाना चाहता था लेकिन वसुंधरा राजे उनके अध्यक्ष बनने के खिलाफ अड़ गई थीं.
नई दिल्ली. राजस्थान में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी को राजस्थान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाया है. मदनलाल सैनी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबी और उनकी पसंद हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहते थे.
अप्रैल में एक बार तो शेखावत के नाम का ऐलान होते-होते टल गया जब उनकी नियुक्ति के खिलाफ मंत्रियों और विधायकों के साथ वसुंधरा राजे ने दिल्ली आकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था और डेरा डाल दिया था. आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष बनवाने में वसुंधरा की चली और उनकी पसंद से मदननाल सैनी राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष बन गए हैं. मदनलाल सैनी ने कहा कि विधानसभा में 180 सीटें दिलाना उनकी जिम्मेदारी है. साथ लोकसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाना भी उनका मकसद है.
अशोक परनामी के अप्रैल में इस्तीफा देने के बाद से ही राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष का पद खाली था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने मदनलाल सैनी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाने का पत्र जारी कर दिया है. ओबीसी नेता मदनलाल सैनी राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं. सूत्रों का कहना है कि गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम हटाकर मदनलाल सैनी को अध्यक्ष बनाने के लिए वसुंधरा राजे ने आरएसएस से मदद ली. मदनलाल सैनी आरएसएस और वसुंधरा दोनों के करीबी माने जाते हैं.
13 जुलाई 1943 को पैदा हुए मदनलाल सैनी संघ के स्वयंसेवक रहे हैं. संघ में तृतीय वर्ष शिक्षित सैनी कानून की भी पढ़ाई कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय होने से पहले वो लंबे समय तक संघ में अलग-अलग पदों पर रहे हैं. भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री रह चुके मदनलाल सैनी भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री, सरदार पटेल स्मारक के प्रदेश संयोजक और भाजपा अनुशासन समिति में चेयरमैन और सदस्य भी रहे हैं. राज्यसभा में जाने से पहले सैनी राजस्थान में विधायक भी रहे हैं.
बीजेपी MP सुब्रमण्यम स्वामी ने खोला मोदी सरकार के वित्त सचिव हंसमुख अधिया के खिलाफ मोर्चा