धनतेरस पर फीकी पड़ी सोने की चमक, करें जमकर खरीददारी

धनतेरस से पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 15 रुपये घटकर 30,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. उसी तरह चांदी भी 43,000 रुपये के स्तर से नीचे 300 रुपये की गिरावट के साथ 42,700 रुपये प्रति किलो रह गई.

Advertisement
धनतेरस पर फीकी पड़ी सोने की चमक, करें जमकर खरीददारी

Admin

  • October 28, 2016 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. धनतेरस से पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 15 रुपये घटकर 30,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. उसी तरह चांदी भी 43,000 रुपये के स्तर से नीचे 300 रुपये की गिरावट के साथ 42,700 रुपये प्रति किलो रह गई.
 
विदेशों में कमजोरी के रुख रहने और धनतेरस के त्योहार से पहले गहनों और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली नदारद रहने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मामूली गिरावट आई है.  धनतेरस को सोने चांदी और अन्य बहुमूल्य धातुओं की खरीद का शुभ दिन माना जाता है. पर फिर भी इस साल इनकी मांग में कमी रही. 
 
धनतेरस में आ सकती है तेजी
फिर भी ज्वैलरी की दुकानों के मालिकों को उम्मीद है कि धनतेरस के दिन खरीददारी में तेजी आने की संभावना है. धनतेरस को सोने, चांदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुओं की खरीद का शुभ दिन माना जाता है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोने का भाव 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,266.70 डॉलर प्रति औंस रह गया. वहीं चांदी का भाव 0.82 प्रतिशत की गिरकर 17.60 डॉलर प्रति औंस रह गया.
 
इस बीच धनतेरस के दिन खरीददारी के बढ़ने का अनुमान है. इस मौके का लाभ उठाने के लिए एमएमटीसी ने आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंकों सहित सात बैंकों के साथ गठजोड़ किया है. इनके जरिए सरकार द्वारा मुद्रित सोने के सिक्कों की बिक्री की जाएगी.
 
राजधानी में भी गिरा सोने-चांदी का भाव
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 15.15 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,700 रुपये और 30,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. बीते दो दिनों के कारोबार में इस बहुमूल्य धातु की कीमत में 300 रुपये की तेजी आई थी. हालांकि, छिटपुट सौदों में गिन्नी 24,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही.
 
सोने की ही तरह चांदी की कीमत भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 42,700 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी 305 रुपये की गिरावट के साथ 42,185 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता में रहे.

Tags

Advertisement