Sanju Movie Critic Review Ratings: रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक संजू की ओपनिंग धमाकेदार रही. पहले शो के बाद से ही फिल्म समीक्षकों की राय और रेटिंग आनी शुरू हो गई है. तरण आदर्श, रोहित जायसवाल ने फिल्म को सराहा है तो वहीं अन्ना वेट्टिकेड आदि ने फिल्म को औसत बताया है. संजू में दीया मिर्जा, परेश रावल भी अहम रोल में हैं. एक गाने में संजय दत्त की भी मौजूदगी नजर आई.
नई दिल्ली. संजय दत्त की बायोपिक संजू को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ नजर आ रही है. इस फिल्म को देखकर निकले लोग रणबीर कपूर की तारीफ करते नहीं थक रहे. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की है. साथ ही कुछ लोग संजय दत्त से जुड़े कई वाकयों के फिल्म में न होने को लेकर निराश नजर आए. रणबीर कपूर की एक्टिंग को लेकर कहा जा रहा है कि राजकुमार हीरानी ने बड़े पर्दे पर हूबहू संजय दत्त उतार दिया है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने संजू को एक शब्द में M-A-S-T-E-R-P-I-E-C-E (मास्टरपीस) करार दिया है. इसके साथ ही तरण आदर्श ने इस फिल्म को साढ़े चार स्टार दिए हैं. यानि तरण आदर्श की नजर में संजू एकदम सुपर फिल्म है. एक और फिल्म समीक्षक रोहित जायसवाल ने संजू को माइंड ब्लोइंग बताते हुए 4.5 स्टार से ही नवाजा है. फिल्म समीक्षक और जर्नलिस्ट अन्ना वेट्टिकेड ने संजू को 2.5 स्टार दिया है. अन्ना वेट्टिकेड के मुताबिक फिल्म औसत है.
मीडिया की बात की जाए तो संजू पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. स्क्रॉल ने 2.5 रेटिंग दी है. एनडीटीवी ने संजू की परफॉर्मेंस को सराहते हुए 4 स्टार दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने 2.5 और फर्स्ट पोस्ट ने भी 2.5 स्टार ही दिया है. इंडियन एक्सप्रेस ने 2.5 और फिल्मफेयर ने 4 स्टार दिया है. पिंकविला ने 3.8 रेटिंग दी है. एनबीटी ने 4 रेटिंग दी है. बॉलीवुड हंगामा ने 4.5 स्टार दिए हैं. करण जौहर ने रणबीर कपूर की एक्टिंग की काफी सराहना की है. उन्होंने रणबीर कपूर को ब्रिलिएंट और गिफ्टेड एक्टर बताया है.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893786440685932/
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893525174045392/
इसके अलावा दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर संजू को सराहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रणबीर कपूर की एक्टिंग की शान में काफी कुछ कहा है. रणबीर की एक्टिंग को माइंडब्लोइंग बताया है. संजू में राजकुमार हीरानी संजय दत्त और उनके पिता सुनील दत्त के रिश्तों पर फोकस करते नजर आए हैं. इस फिल्म में संजय दत्त भी एक गाने में प्रमोशनल सॉन्ग करते नजर आ रहे हैं. फिल्म रॉकी के समय संजय दत्त की लाइफस्टाइल काफी चर्चित और विवादित रही थी. उन्हें जेल का भी सफर करना पड़ा.
#OneWordReview…#Sanju: M-A-S-T-E-R-P-I-E-C-E.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½
Powerful… Engaging… Emotional… Compelling… Rajkumar Hirani proves, yet again, he’s a master storyteller… This one will be a MONSTROUS HIT.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2018
One Word for #Sanju
M-I-N-D-B-L-O-W-I-N-G4.5 */ 5
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) June 29, 2018
It’s hard for a review platform to carry no reviews on a Friday. Here I try to explain why @FilmCompanion can’t review #Sanju or #SacredGames: https://t.co/RI3dEN3SXJ pic.twitter.com/6cg5tBoPZ1
— Anupama Chopra (@anupamachopra) June 29, 2018
https://twitter.com/karanjohar/status/1012641066405777409
https://twitter.com/karanjohar/status/1012640532571525120
https://twitter.com/karanjohar/status/1012641617595990016
https://twitter.com/karanjohar/status/1012641948925157376
संजू के जरिए मीडिया पर निकाली संजय दत्त ने अपनी भड़ास
Sanju Movie Leaked Online: रणबीर कपूर की संजू रिलीज होते ही ऑनलाइन हुई लीक