संजय दत्त की बायोपिक संजू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. दर्शकों ने फिल्म और रणबीर कपूर की एक्टिंग को काफी सराहा है. लेकिन कहीं न कहीं संजय दत्त ने 'संजू' के जरिए मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. दरअसल फिल्म में साफ तौर पर दिखाया गया है कि मीडिया की गलतफहमी की वजह से संजय दत्त की बचपन की दोस्ती खराब हो जाती है, वहीं फिल्म के आखिरी में एक पूरा गाना भी मीडिया के खिलाफ लिखा गया है जिसमें रणबीर कपूर और संजय दत्त एक साथ पर्दे पर आते हैं.
मुंबई. एक दौर से गुजरे हैं संजय दत्त जब रोज अखबारों में उनके खिलाफ खबरें लिखी जाती थीं, एक बार मुंबई बम ब्लास्ट केस में नाम क्या आया, संजय दत्त की तो उलटी गिनती ही शुरू हो गई थी. बहुत कम लोग थे, जो सुनील दत्त का लिहाज करते थे, वरना रोज संजय दत्त और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के बारे में कुछ ना कुछ छपता था. ऐसे में कुछ खबरें नमक मिर्च मिलाकर भी छापी गईं, अब संजू के जरिए संजय दत्त ने ना केवल उस दौर की यादें ताजा की हैं, बल्कि मीडिया वालों पर जमकर भड़ास निकाली है. मीडिया वालों को लेकर संजू बाबा के दिल में कितना गुस्सा भरा है, इस बात का अंदाजा आप महज एक बात से लगा सकते हैं कि कैसे संजय दत्त इस फिल्म के आखिर में परदे पर आते हैं, रणबीर कपूर के साथ और वो पूरा गाना मीडिया के खिलाफ लिखा गया है.
फिल्म में मीडिया से सम्बंधित कई सींस रखे गए हैं, एक सीन में दिखाया जाता है कि संजय दत्त की अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ गलतफहमी भी मीडिया ने ही पैदा की, जिसके चलते संजय दत्त के उस दोस्त ने उनसे बीस साल तक बातचीत नहीं की. जबकि वो संजय के बुरे दिनों का साथी था. असल जिंदगी में परेश और फिल्म संजू में कमलेश का किरदार विकी कौशल ने किया है, एक गुजराती आईटी प्रोफेशनल का. जब संजय ड्रग्स के शिकार होते हैं, तो उससे उनका पीछा छुड़ाने में कमलेश ही सबसे ज्यादा रोल निभाता है. लेकिन जब वो एक खबर ये पढ़ता है कि मुंबई बम ब्लास्ट केस में जो आरडीएक्स इस्तेमाल हुआ था, उसका ट्रक कई दिनों तक संजय दत्त के घर में खड़ा रहा था, तो वो संजय दत्त को आतंकवादी समझकर उसका साथ छोड़ देता है.
SANJU Movie Leaked Online: रणबीर कपूर की संजू रिलीज होते ही ऑनलाइन हुई लीक
फिल्म के क्लाइमेक्स में ये गलतफहमी दूर होती है, जब संजू उसे बताता है कि इस खबर की हैडिंग के आगे क्वश्चन मार्क छपा था यानी खबर के साथ खेला गया था. इसी क्वश्चन मार्क की कई खबरें देखकर सुनील दत्त के रोल में परेश रावल एक एडीटर से मिलने पहुंच जाते हैं और उससे उनकी गहमागहमी हो जाती है. बाद में जब मुन्नाभाई को अवॉर्ड मिलते हैं तो परेश उस एडीटर की खिल्ली उड़ाते हैं. इतना ही नहीं पूरी फिल्म में पत्रकारों की खिल्ली उड़ाई जाती है. खासतौर पर सूत्रों के मुताबिक लिखने को लेकर.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893786440685932/
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893525174045392/
फिल्म खत्म होते ही स्क्रीन पर एंड क्रेडिट्स के साथ संजय दत्त खुद नजर आते हैं, फिल्मी संजू यानी रणवीर के साथ साथ. दोनों पर एक गाना फिल्माया गया है, जो पूरी तरह से पत्रकारों को निशाने पर रखता है. आखिर में संजू अखबार को बुरी तरह से फाड़कर अपना सारा गुस्सा दिखाते हैं. हालांकि संजू का ये गुस्सा दिलचस्प है, उनको ये भी याद रखना चाहिए कि कैसे उन्होंने मान्यता से शादी की खबर लिखने वाले पत्रकार को हड़काया था, उसे झूठा बताया था, बाद में उस पत्रकार ने संजू बाबा का ऑडियो भी जारी कर दिया था और दोनों की फिर शादी भी हो गई. यानी संजू का गुस्सा भी जायज हो सकता है कई जगह, लेकिन कई बार संजू गलत भी साबित हुए हैं.
जानिए क्या क्या मिस करेंगे संजय दत्त बायोपिक रणबीर कपूर की फिल्म संजू में उनके फैन ?
https://www.youtube.com/watch?v=X-UA8fRE3GE