नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के जाफर पुर इलाके के में तेज रफ्तार के चलते एक सेंट्रो कार ने एक 26 वर्षीय स्कूटी सवार सरकारी स्कूल के टीचर को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भीषण थी की स्कूटी सवार हवा में उछल कर दूसरी तरफ जा गिरा. यहां सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई. वहीँ सेंट्रो कार ड्राइवर कार समेत फरार हो गया.
इस घटना के बाद पुलिस को सुचना दी गई यहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रावतराम हॉस्पिटल में रखवा दिया. वहीँ आरोपी सेंट्रो कार चालक और ट्रक चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मोनू काजीपुर गांव का रहने वाला था और रावता गांव के एक सरकारी स्कूटी में टीचर था. वहीं मोनू अपने पीछे परिवार ,पत्नी समेत एक मासूम बेटी को छोड़ गया और इस हादसे में मोनू की दर्दनाक मौत से उसके घर में मातम पसरा हुआ है वहीं पूरा गांव ग़मगीन है.
फिलहाल सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए रावतराम हॉस्पिटल में रखवा दिया. वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.