Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ranbir Kapoor Sanju Movie Preview: स्पेशल स्क्रीनिंग से फिल्म स्टार्स का शानदार संजू मूवी प्रिव्यू रिव्यू

Ranbir Kapoor Sanju Movie Preview: स्पेशल स्क्रीनिंग से फिल्म स्टार्स का शानदार संजू मूवी प्रिव्यू रिव्यू

Ranbir Kapoor Sanju Movie Preview: संजय दत्त की जिंदगी पर बनीं फिल्म संजू कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म की स्पेसल स्क्रीनिंग पर पहुंचे बॉलीवुड के सितारों ने फिल्म के साथ साथ रणबीर कपूर के अभिनय की जमकर तारीफ की है.

Advertisement
sanju bollywood celebrity priview review
  • June 28, 2018 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्त, मुंबई. रणबीर कपूर और राज कुमार हिरानी ने संजय दत्त के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म संजू की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. फिल्म देखकर बाहर निकले फिल्मी सितारों ने रिलीज से पहले संजू मूवी की प्रिव्यू रिव्यू कर दी है और उसके मुताबिक फिल्म बहुत ही शानदार है. बॉलीवुड स्टार्स ने कहा कि रणबीर कपूर ने फिल्म में ऐसा काम किया है लगता है कि मानो खुद संजय दत्त ही पर्दे पर हों. संजू के ट्रेलर के बाद भी फिल्मी सितारों की रणबीर को लेकर कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया थी. खैर रणबीर ने संजय दत्त के किरदार में खुद को ढालने के लिए वाकई में जी तोड़ मेहनत की है.

संजू की स्पेशल स्क्रीनिंग में खुद संजय दत्त के अलावा उनकी पत्नी मान्यता दत्त, बहन प्रिया दत्त मनीषा कोइराला, संजय खान, डेविड धवन, ओमंग कुमार, कृष्णा राज कपूर, नीतू कपूर, विधू विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी भी  शामिल हुए. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद रणबीर कपूर के साथ ताजा अफेयर को लेकर चर्चा में चल रहीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने संजय दत्त के साथ एक फोेटो शेयर कर संजू की तारीफ की है.

https://www.instagram.com/p/BkichmdgMi9/?utm_source=ig_embed

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893525174045392/

संजू’ के मेकर्स फिल्म को 4000 स्क्रीन्स पर​ रिलीज करने की तैयारी में हैं और इस मामले में यह रणबीर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी है. ‘संजू’ में रणबीर कपूर के अलावा विकी कौशल, परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, बोमन ईरानी, करिश्मा तन्ना, दिया मिर्जा और जिम सारभ मुख्य भूमिकाओं में हैं. 

SANJU Ranbir Kapoor: संजू में संजय दत्त की भी दिखेगी झलक, रणबीर कपूर के साथ स्पेशल गाने में करेंगे डांस

रणबीर कपूर संजू की आज करेंगे प्राइवेट स्क्रीनिंग, पत्नी मान्यता और बहन प्रिया के साथ पहुंचेंगे संजय दत्त

 

 

 

Tags

Advertisement