PM Narendra Modi in Sant Kabir Nagar LIVE Updates: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी आज से संतकबीर नगर के मगहर से प्रदेश में रैलियों की शुरुआत की. उन्होंने भोजपुरा भाषा में संबोधन की शुरुआत की. वहीं सीएम योगी ने भी रैली को संबोधित किया. संतकबीर नगर के 500वीं पुण्यतिथि पर उनकी परिनिर्वाण स्थली पर जाकर उनकी मजार पर चादर भी चढ़ाई.
लखनऊः अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी हर महीने उत्तर प्रदेश में रैली करेंगे. पीएम मोदी आज से मिशन 2019 की शुरूआत संतकबीर नगर के मगहर से किया. उन्होंने वहां की स्थानीय भाषा में बोलते हुए अपनी रैली की शुरुआत की. उन्होंने संतों के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं. मोदी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा . उन्होंने इससे पहले संत कबीर दास एकेडमी का शिलान्यास किया और समाधि पर चादर चढ़ाई. सीएम योगी ने पीएम मोदी की योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा देेश के अंदर विश्वास बढ़ा है. भारत आज तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिना नाम लिए कहा कि कई पार्टियां केवल परिवारवाद तक सिमट के रह गई हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल पर रोड़े अटकाए गए. पिछली सरकार ने कभी भी गरीबों की सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि कबीर काम में विश्वास रखते थे उस से प्रेरित होकर आज विकास कार्य में तेजी आई है. सड़क निर्माण के साथ सभी विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कबीर दास जी के विचारों को नहीं मानते. पिछली सरकार ने आवास योजना को लटका कर रखा.विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए सभी दल साथ आ गए. करोड़ों के बंगले बनाने वालों ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. वोट बैंक के लिए तीन तलाक बिल का विरोध किया
कुछ राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए समाज को तोड़ने में लगे हुए हैं इमरजेंसी लगाने वाले और विरोध करने वाले साथ आ गए. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कुछ राजनीतिक दल समाज को तोड़ने में जुटे हैं. आज महापुरुषों पर राजनीति हो रही है. कुछ राजनीतिक दल कलह चाहते हैं
पीएम मोदी बोले- कबीर दास जी बारह से कठोर और भीतर से कोमल थे. वहीं उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने भी मगहर आकर आध्यात्मिक चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा- कबीर ने समाज को नई दिशा दिखाई. कबीर के बाद बाबा साहब अंबेडकर जैसे लोग आए. जन्म से नहीं कर्म से वंदनीय हुए कबीर. भाषण में पीएम मोदी ने कबीर के दोहों का वर्णन भी किया. उन्होंने कहा कबीर दास जी विचार बनकर आए, उन्होंने जाति-पाति के भेद तोड़े.कबीर दास जी का सारा जीवन सत्य की खोज में बीता.
आपको बता दें कि पीएम मोदी से पहले संत कबीर दास की समाधि पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जब मुस्लिम टोपी पहनाई जाने लगी तो उन्होंने मना कर दिया. जिसके बाद वह एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. पीएम मोदी ने मगहर पहुंच कर संत कबीर दास की समाधि पर फूल और चादर र चढ़ाई. साथ ही संत कबीर एकेडमी का शिलान्यास किया.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ संबोधन के दौरान रविवार को 15वीं शताब्दी के इस महान संत कबीर दास के योगदान और अंधविश्वास को दूर करने से जुड़े उनके कार्यों को याद किया था. उन्होंने कहा था कि संत कबीरदास ने अपनी अंतिम सांसें मगहर में ली थी, जबकि लोगों में यह आम धारणा है कि जिसकी भी मृत्यु वहां होती है, उसे स्वर्ग की प्राप्ति नहीं होती.
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में हर महीने करेंगे रैली, मगहर से होगी मिशन 2019 की शुरुआत