सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान बना रहा है सीमा के लोगों को निशाना

दिवाली से पहले पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. बॉर्डर से सटे गांव पर हालात ऐसे हैं कि किस वक्त गोला कहां से आकर गिरे. ये कोई नहीं जानता लोग यहां पल पल डर के साए में जी रहे हैं.

Advertisement
सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान बना रहा है सीमा के लोगों को निशाना

Admin

  • October 26, 2016 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिवाली से पहले पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. बॉर्डर से सटे गांव पर हालात ऐसे हैं कि किस वक्त गोला कहां से आकर गिरे. ये कोई नहीं जानता लोग यहां पल पल डर के साए में जी रहे हैं.
 
मंगलवार को इंडिया न्यूज की टीम जब आरएसपुरा सेक्टर में लोगों से बात कर रही थी तभी पाकिस्तान की तरफ से वहां गोले बरसने लगे. हिंदुस्तान की सीमा में वो गोले दाग रहा है. आम लोगों को निशाना बना रहा है. 24 घंटे लगातार सीजफायर तोड़कर पाकिस्तान गोले बरसा रहा है.
 
बॉर्डर से सटे गांवों में रहने वाले लोग दहशत में हैं. आलम ये है लोगों को जमीन पर लेटकर जिंदगी की जंग लड़नी पड़ रही है और इस सबके बीच हमारे रिपोर्टर बहादुरों की तरह रिपोर्टिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से पिछले 24 घंटे से लगातार फायरिंग जारी है.
 
जानकारी के मुताबित जबाबी कारवाही में पाकिस्तान की 6 चौकियां तवाह, जिसके चलते पाकिस्तानी रेंजरों को हुआ भारी नुकसान. वही राजौरी जिला के नोवशेरा इलाके की LoC पर भीं जारी है फायरिंग. इस पूरे फॉयरिंग की स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ इंडिया न्यूज पर
 
 

Tags

Advertisement