गुंटूर. आध्रप्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक RTO के घर छापा मारा तो अधिकारियों को उसके घर से अकूत सम्पत्ति बरामद हुई जिसे देखकर सब दंग रह गए. अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपी RTO पूर्णचन्द्र राव के 14 मकानों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद मामले की जांच कर रही टीम जब उसके घर की छानबीन शुरू की तो चांदी से बर्तनों और गहनों से भरा एक कमरा मिला.
इस कमरे मौजूद चांदी के सामान करीब 60 किलो से ज्यादा का था, कमरे में एक किलो सोने के भी आभूषण मिले. यह घटना आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले की है. अवैध तरीके से पैसे कमाने का आरोपी अधिकारी पूर्णचन्द्र राव हाल में राज्य के रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी विभाग में 34 साल की सेवा पूरी की थी.
पूर्णचन्द्र राव के घर छापा मारने वाले अधिकारियों ने बताया है कि अभी उन्हें आरोपी के 14 घरों के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन अभी एक ही घर की तलाशी ली गई है. आरोपी के पास अन्य घरों से और भी बड़ी मात्रा में सम्पत्ति बरामद होने की संभावना है. 55 साल के पूर्णचन्द्र राव ने 1981 में एक मोटर वाहन निरीक्षक के तौर पर करियर शुरू किया था और फिर प्रमोशन के बाद गुंटूर और दो अन्य जिलों के आरटीए बने, लेकिन उन्होंने जिस तरह से काम किया उससे लोगों को आभास हो गया था पूर्णचन्द्र राव को पैसे कमाने की बहुत जल्दी है.
राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को पूर्णचन्द्र राव के कई शहरों में आलीशान 14 मकानों के अलावा एक दाल मील की भी जानकारी मिली है. आरोपी एक कमान से बरामद हुई सम्पत्ति की कीतम तीन करोड़ बताई जा रही है. एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, एसीबी के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि इसके बाद से अधिकारी उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे थे.