#IndVsNZ: होमग्राउंड पर नहीं चला माही का बल्ला, टीम इंडिया की हुई हार

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम 50 ओवर खेलने से पहले ही 241 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली हैं.

Advertisement
#IndVsNZ: होमग्राउंड पर नहीं चला माही का बल्ला, टीम इंडिया की हुई हार

Admin

  • October 26, 2016 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम 50 ओवर खेलने से पहले ही 241 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली हैं. रांची के मैदान पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपना कमाल नहीं दिखा पाए. विराट कोहली भी आज के मैच में फेल साबित हुए.
 
261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा एक बार फिर अपने बल्ले से रन नहीं बरसा पाए और महज 11 रन बनाकर ही टीम साउथी की गेंद पर वाटलिंग को कैच थमा बैठे. इसके बाद अंजिक्य रहाणे और विराट कोहली ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया.
 
मोहाली में 154 रन ठोकने वाले कोहली इस बार अर्धशतक भी नहीं बना पाए और 45 रनों के स्कोर पर ही सोढ़ी की गेंद पर वाटलिंग को कैच दे बैठे. अजिंक्य रहाणे ने अधर्शतक तो लगाया लेकिन नीशम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
 
 
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी अपने होमग्राउंड पर नहीं चल पाया. महज 11 रनों के स्कोर पर नीशम ने उनकी गिल्लियां ही बिखेर डाली. अभी टीम 150 के रनों का आंकड़ा पार भी नहीं कर पाई थी कि पांचवे विकेट के रूप में 154 रनों के स्कोर पर मनीष पांडे साउथी का शिकार बन गए और लैथम को कैच थमा बैठे. क्रीज पर आए केदार जाधव को अगली ही गेंद पर साउथी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को छठा झटका भी दे दिया.
 
सातवें विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या सैंटनर का शिकार बन गए. आंठवे विकेट के रूप में अमित मिश्रा रन आउट हो गए. इसके बाद टीम को एक छोर से थामे हुए अक्षर पटेल भी नौवें विकेट के रूप में बाउल्ट का शिकार बन गए. 241 रनों पर दसवां विकेटन उमेश यादव के रूप में गिरा.
 
बता दें कि सीरीज का अगला मुकाबला विशाखापट्टनम में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Tags

Advertisement