Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर कपूर संजू की आज करेंगे प्राइवेट स्क्रीनिंग, पत्नी मान्यता और बहन प्रिया के साथ पहुंचेंगे संजय दत्त

रणबीर कपूर संजू की आज करेंगे प्राइवेट स्क्रीनिंग, पत्नी मान्यता और बहन प्रिया के साथ पहुंचेंगे संजय दत्त

रणबीर कपूर ने आज संजय दत्त के लिए फिल्म संजू की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी है. प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के ऑफिस में रखी गई इस प्राइवेट स्क्रीनिंग में संजय पत्नी मान्यता और बहन प्रिया और नम्रता के साथ पहुंचेंगे. राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म संजू 29 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
ranbir kapoor to host special screening for sanjay dutt of sanju
  • June 27, 2018 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक संजू में उनका किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है. संजय दत्त खुद स्क्रीन पर अपनी जिंदगी पर बनी फिल्म देखने के लिए थियेटर जाएंगे, लेकिन रणबीर ने आज विधु विनोद चोपड़ा के कार्यालय में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी हैं जहां आने के लिए उन्होंने संजू को मना लिया है.

अंग्रेजी अखबार मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर चाहते थें कि फिल्म थियेटर में रिलीज होने से पहले संजय दत्त इसे देखे. फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग आज प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के ऑफिस में रखी गई हैं. जहां संजय पत्नी मान्यता दत्त और अपनी दोनों बहनों नम्रता और प्रिया दत्त के साथ आएंगे. इनके अलावा रणबीर कपूर के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर को भी इनवाइट किया गया है.

इस खबर की पुष्टि करते हुए संजय दत्त ने कहा-“बड़ी स्क्रीन पर खुद के जीवन को देखने की एक अलग और असली भावना होगी.मैं राजू और उनकी टीम के लिए उत्साहित हूं. मुझे पता है कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने में कड़ी मेहनत की है.”

फिल्म में रणबीर कपूर के पिता सुनील दत्त के किरदार में परेश रावल और मां नरगिस के रुप में मनीषा कोईराला नजर आएंगे. दीया मिर्जा मान्यता दत्त, तो अनुष्का शर्मा बायोग्राफर और सोनम कपूर संजू की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएंगी. इनके अलावा विक्की कौशल संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड बने हैं.

बोमन ईरानी, करिश्मा तन्ना और जिम सरभ भी फिल्म में नजर आने वाले है. संजू के बाद रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा में दिखाई देंगे. इस बार उन्हें फिल्म में संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला हैं जिसमें संजय विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

Ranbir Kapoor Sanju Release LIVE Updates: रणबीर कपूर आज करेंगे संजू की स्पेशल स्क्रीनिंग, संजय दत्त के लिए होगा ये खास तोहफा

Ranbir Kapoor Sanju: राजकुमार हिरानी ने सलमान खान को दिया जवाब, संजू में रणबीर कपूर को कास्ट करने पर दिया था बयान

Tags

Advertisement