चीन. शाओमी ने बीजिंग में अपने एक इवेंट में अपने कॉन्सेप्ट फोन मी मिक्स को लॉन्च कर दिया है. यह फोन इतने कमाल के फीचर्स के साथ आता है कि आने वाले समय में यह स्मार्टफोन्स का भविष्य तय करेगा.
चीन में यह फोन 4 नवंबर से मिलने लगेगा. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लांच किये गए हैं. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है. यानि कि इसमें आपको स्क्रीन के इर्द-गिर्द फोन की बॉडी जगह घेरती नहीं दिखेगी. इससे आईफोन 7 के साइज़ में ही आपको स्क्रीन 6.4 इंच की मिल जाएगी.
यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के अलावा 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट में मिलेगा. इसमें सेरामिक ईयरपीस स्पीकर व अल्ट्रासोनिक प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसी खासियतें देखने को मिलेंगी. इन आधुनिक सेंसर्स की जरुरत इसलिए इस फोन में पड़ी क्योंकि आम स्मार्टफोन्स की तरह इसमें फोन के ऊपर कैमरा और लाइट सेंसर्स की जगह नहीं दी गयी है.
शाओमी का कहना है कि इसके फ्रंट कैमरे का मॉड्यूल आम सेंसर से 50 फीसदी छोटा है. शाओमी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. साथ ही इसमें डुअल-टोन एलईडी फ्लैश मिलेगा. इस स्मार्टफोन में आपको 4400 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो कि क्विक चार्ज को भी स्पोर्ट करेगी.
इसके 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन है और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन होने वाली है. अभी इसके भारत में आने की कोई खबर नहीं है.