Kumkum Bhagya 27 june 2018 Full Episode Written Updates बैंक में एक गुंडा प्रज्ञा को मारता है जिसे देख अभि उसे पागलों की तरह मारता है. आलिया घरवालों के सामने शर्त रखती है कि या तो उसकी शादी पूरब से करवा दो या फिर पूरब को घर से बाहर निकाल दो.
नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 27 june 2018 Full Episode Written Updates
9. बैंक में हर तरफ प्रज्ञा को ढ़ूढ़ने के बाद भी अभि को वो नही मिलती है जिसके बाद अचानक उसकी नीचे खड़ी प्रज्ञा को देख लेता और नीचे आ जाता है लेकिन एक गुंडा प्रज्ञा पर वार करता है. जिससे अभि नराजा हो जाता है और गुंडे को जान से मारने की कोशीश करता है लेकिन प्रज्ञा बीच में आ जाती है.
9.5 अभि के घर में आलिया एक बड़ा तमाशा करती है वो पूरे घरवालों को एक बार फिर बुलाती है. और कहती है कि या तो उसकी शादी पूरब से करवा दो या फिर पूरब और दिशा को घर से निकाल दे. आलिया दिशा के बारे में इतना बुरा बोलती है कि पूरब घर छोड़ने के लिये राजी हो जाता है.
9.10 घरवाले पूरब को समझाने की कोशीश करते है लेकिन पूरब नही मानता है. बैंक में प्रज्ञा अभि को लेकर छुप जाती है. वहीं अभि उसे कहता है कि वो सबको बचाना चाहता है वो उसे एक जगह छुपा कर खुद बाहर चला जाता है.
9.15 आलिया पूरब पर आरोप लगाती है कि जैसे प्रज्ञा लोगो से झुठी बाते करती थी वैसे ही वो भी घरवालों को मीठी बातों में फसा रहा है और जैसे घरवाले प्रज्ञा को मिस कर रहे हैं उसके जाने के बाद उसे भी मिस करेंगे.
9.20 दीशा आलिया की सारी बकवास सुनती है और पहली बार आलिया को उसकी हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देती है. जिससे सारे घरवाले खुश हो जाते हैं. दीशा घरवालों को कहती है कि वो पूरब के खिलाफ एक शब्द नही सुन सकती है.
9.25 प्रज्ञा को छुपा देख गुंडे गुस्सा हो जाते हैं. और उसे थप्पड मारते हैं. अभि को लगता है कि प्रज्ञा सेफ है वो नही जानता है कि उसे गुंड़ो ने दोबारा पकड़ लिया है.
9.30 बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस देख लेती है कि बैंक के अंदर के क्या हालात है. गुंडा अभि से कहता है कि उसे प्रज्ञा मिल गई है जो कि उसकी बीवी है लेकिन प्रज्ञा मना कर देती है कि वो अभि की बीवी नही है.