Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanju Release: रणबीर कपूर की संजू में फैंस को दिखेगी रियल संजय दत्त की भी झलक

Sanju Release: रणबीर कपूर की संजू में फैंस को दिखेगी रियल संजय दत्त की भी झलक

Sanju Release:: संजय दत्त की बायोपिक स्टारर रणबीर कपूर की संजू 29 जून को रिलीज हो रही है. संजू की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई हैं. रिलीज से पहले संजय दत्त और रणबीर कपूर की नई फोटो रिलीज हुई हैं जिसमें दोनों सूट बूट पहने हैंडसम नजर आ रहे है. दोनों किसी फिल्म में किसी गाने की शूटिंग के लिए एक साथ आए है.

Advertisement
sanjay dutt makes cameo in ranbir kapoor sanju
  • June 27, 2018 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की बायोपिक रणबीर कपूर 29 जून को रिलीज हो रही है. लेकिन उससे पहले फैंस के सामने रणबीर कपूर और संजय दत्त की एक नई फोटो सामने आई हैं. फोटो में रणबीर और संजय दत्त सूट-बूट पहने एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों फिल्म में एक स्पेशल गानें में साथ दिखाई देंगे. फैंस को संजय दत्त की बायोपिक में अब संजय दत्त को भी देखने का मौका मिलेगा. फिल्म संजू की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है.

रणबीर कपूर ने संजय दत्त और उनके परिवार के लिेए एक प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी थी. इस स्क्रीनिंग में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को भी बुलाया गया  संजय दत्त के उतार-चढ़ाव से भरे जिंदगी को रणबीर कपूर फिल्म में दिखाएंगे. परेश रावल सुनील दत्त, मनीषा कोईराला नरगिस दत्त, दीया मिर्जा मान्यता दत्त, अनुष्का शर्मा बायोग्राफर, सोनम कपूर संजू की गर्लफ्रेंड, विक्की कौशल संजू के बेस्ट फ्रेंड के रोल में नजर आएंगे जो संजय दत्त के जिंदगी में अहम भूमिका निभाते है.

फिल्म को रिलीज होने में एक दिन बाकी हैं और रणबीर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी और रिलीज से एक दिन पहले मां नरगिस दत्त की कैंसर से मौत हो जाना, पिता सुनील दत्त के साथ संजय दत्त का रिश्ता और ड्रग्स की लत, गैर हथियार रखने के जुर्म में संजय दत्त के जेल जाने तक के सीन को रणबीर कपूर ने फिल्म में दिखाने की कोशिश की है.

Ranbir Kapoor Sanju Release LIVE Updates:

संजू में अब फैंस को रील और रियल संजय दत्त एक साथ देखने को मिलेंगे. रणबीर कपूर फिल्म में संजय दत्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं तो संजय दत्त फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस देंगे. दोनों एक साथ एक गाने में दिखाई देंगे जो फिल्म के पोस्ट क्रेडिट में दिखाया जाएगा. 

https://www.inkhabar.com/entertainment/sanju-ranbir-kapoor-sanjay-dutt-makes-special-appearance-in-ranbir-kapoor-starring-sanju-releasing-tomorrow

रणबीर कपूर आज संजय दत्त के लिए  फिल्म संजू की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो इससे पहले रणबीर कपूर इसे संजय दत्त को दिखाना चाहते हैं. विधु विनोद चोपड़ा के ऑफिस में संजू की स्क्रीनिंग रखी जाएगी. जिसमें संजय पत्नी मान्यता और प्रिया दत्त के साथ पहुंचेंगे.

https://www.inkhabar.com/entertainment/ranbir-kapoor-to-host-special-screening-of-sanju-for-sanay-dutt-today-at-vidhu-vinod-chopra-office

रणबीर कपूर की फिल्म संजू पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 29 से 30 करोड़ रुपए तक कमा सकती है. निर्माताओं ने फैंस के बीच फिल्म के क्रेज के देखते हुए इसकी एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है. इसलिए फिल्म को एक साथ कई स्क्रीन्स पर रिलीज करने का मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर ने प्लान किया है.

https://www.inkhabar.com/entertainment/raj-kumar-hirani-sanjay-dutt-biopic-ranbir-kapoor-sanju-box-office-collection-predictions-starring-sonam-anushka-manisha-paresh-dia-releasing-29-june

संजू के ट्रेलर रिलीज के मौके पर रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर ने राजकुमार हिरानी को रणबीर कपूर को यह फिल्म देने के लिए शुकिया कहा था. तो सलमान खान ने भी संजू पर अपना तर्क देते हुए कहा था कि संजय दत्त को खुद इस फिल्म में काम करना चाहिए था था. इस पर राजकुामर हिरानी ने कहा कि इससे दर्शकों का फिल्म में इंटरेस्ट खत्म हो जाता.

https://www.inkhabar.com/entertainment/rajkumar-hirani-defends-ranbir-kapoor-to-play-sanjay-dutt-gives-reply-to-salman-khan-views-on-sanju

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893525174045392/

रणबीर कपूर  संजू के अलावा यशराज फिल्म की शमशेरा में नजर आएंगे. रणबीर को पहली बार इस फिल्म में संजय दत्त के अब असली में काम करने का मौका मिल रहा है. संजय दत्त फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. 

रणबीर कपूर की 10 फिल्में जिसने बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई अब संजू की बारी, क्या तोड़ पाएगी इन फिल्मों का रिकॉर्ड ?

रणबीर कपूर की फिल्म संजू के बारे में वो 10 बातें जो आप नहीं जानते !

Tags

Advertisement