Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ के बारे में वो 10 बातें जो आप नहीं जानते !

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ के बारे में वो 10 बातें जो आप नहीं जानते !

राजकुमार हिरानी निर्देशित संजय दत्त बायोपिक रणबीर कपूर की संजू इस शुक्रवार 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले संजू के बारे में ऐसी कई बातें हैं जो फैंस को ट्रेलर में पता नहीं चली होगी. राजकुमार हिरानी और संजय दत्त तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. भले ही फिल्म में इस बार संजू की भूमिका में रणबीर कपूर हो लेकिन राजकुमार और संजय दत्त को लगता हैं उनकी ये फिल्म भी हिट होगी.

Advertisement
sanjay dutt biopic ranbir kapoor sanju 10 unknown facts u should jknow
  • June 27, 2018 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. संजू की रिलीज 29 जून को है, संजय दत्त के जन्मदिन 29 जुलाई से ठीक एक महीना पहले. एक हफ्ते पहले फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हीरानी ने बयान दिया कि तीन फिल्में करने के बावजूद संजय दत्त से बातचीत करके लगा कि वो उनको 1 परसेंट भी नहीं जानते. तो ऐसा क्या होगा फिल्म ‘संजू’ में? हालांकि फिल्म के ट्रेलर से कुछ बातें पता चल भी रही हैं, फिर भी कुछ ऐसी बातें हैं, जो ट्रेलर में भी आई नहीं या आपको समझ नहीं आईं.। ऐसी 10 बातें आज आप संजू मूवी के बारे में जानेंगे, जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

संजू के ट्रेलर में आपने ये तो देखा ही होगा कि संजय दत्त को कैसे भीख तक मांगनी पड़ी, उनकी 300 से ऊपर गर्लफ्रेंड्स थीं, उनको पुलिस ने नंगा करके मारा था या उनको ड्रग्स का शौक था वगैरह वगैरह, लेकिन अभी भी काफी कुछ बाकी है, जो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा या कुछ परदे के पीछे का है, जो आपको फिल्म में भी पता नहीं चलेगा.

मसलन संजू बाबा लड़कियों को एक कब्र पर क्यों ले जाते थे? संजू के साथ दोस्त के तौर पर दिखाया गया ये लड़का कौन सा है?रणवीर को अपने रोल में देखकर क्यों हीरानी पर झल्ला पड़े थे संजय दत्त? सलमान खान, संजय दत्त के झगड़े की असली वजह क्या थी? संजू के रोल के लिए पहली च्वॉइस कौन थे? किस हीरोइन ने बदलवा दिया संजू का क्लाइमेक्स? ऐसी दस बातें जानने के लिए दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा.

29 जून को रिलीज हो रही रणबीर कपूर की संजू पहले से ही दर्शको के बीच हिट हो गई हैं. हाल ही में मुन्नाभाई एमबीबीएस की तर्ज पर रिलीज हुआ संजू के दूसरे टीजर में रणबीर कपूर ने संजू की जगह ली हैं लेकिन आवाज संजय दत्त की है. रणबीर को मुन्नाभाई टीजर में देख कहीं से ऐसा नहीं लग रहा हैं कि उन्होंने संजय दत्त की जगह ली है.

Tags

Advertisement