Rajya Sabha Elections 2018: राज्यसभा की 4 सीटों के लिए माधुरी दीक्षित, कपिल देव और सुभाष कश्यप, हरीष साल्वे और मुकुल रोहतगी के नाम पर चर्चा चल रही है. हाल में ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत माधुरी दीक्षित से मिले भी थें.
नई दिल्ली. राज्यसभा की खाली 4 सीटों को भरने के लिए केंद्र सरकार में मंथन शुरू हो गया है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार इन 4 सीटों में से 3 पर फ़िल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, क्रिकेट खिलाड़ी कपिलदेव और संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के नामों की चर्चा चल रही है. वहीं चौथी सीट के लिए दो बड़े वकीलों मुकुल रोहतगी या हरीश साल्वे में से किसी एक को देने का फैसला हो सकता हैं. हाल में ही माधुरी दीक्षित, कपिलदेव और सुभाष कश्यप से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की.
बता दें कि 2019 आम चुनाव यानी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपनी पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत कई दिग्गजों से मुलाकात कर चुके हैं. और इसी तरह वह हाल में मुंबई में फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव मिले थें. इस मुलाकात के बाद वह बीजेपी के लिए समर्थन मांग चुके हैं. सू्त्रों की मानें तो इन 4 सीटों के लिए करीब 11 लोग के नाम आगे चल रहे हैं लेकिन बीजेपी की प्राथमिकता में माधुरी दीक्षित, कपिलदेव और सुभाष कश्यप के नाम सबसे आगे बताये जा रहे हैं.
वहीं चौथी सीट के लिए दो लोगों का नाम आगे चल रहा है एक तो मुकुल रोहतगी जो पिछले साल एनडीए सरकार में अटॉर्नी जनरल थें. वहीं दूसरा नाम हरीश साल्वे का है जो एक रुपये की फीस लेकर कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भारत का पक्ष रखा और कुलभूषण जाधव की फांसी को रुकवाया था. बता दें राज्यसभा में कुल 243 सीटें हैं जिसमें से 12 सीटें मनोनीत होती हैं. ये जनता के द्वारा चुनकर नहीं बल्कि राष्ट्रपति के द्वारा भेजे जाते हैं. मनोनीत सीट पर विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों को राज्यसभा में भेजा जाता है.
It was wonderful meeting former skipper of Indian cricket team, Shri Kapil Dev ji and his wife at their home in Delhi. As part of the nationwide "Sampark for Samarthan" campaign, briefed him about the achievements of PM @narendramodi’s govt in the last 4 years.@therealkapildev pic.twitter.com/dd3pRni2z3
— Amit Shah (@AmitShah) June 1, 2018
Delighted to meet former Secretary General of Lok Sabha & expert on Constitution, Shri Subhash Kashyap ji, as part of the ‘Sampark for Smarthan’ abhiyan at his home in Delhi. Briefed him about the work done & historic initiatives undertaken by the Modi government in last 4 years. pic.twitter.com/kuKbeWSuPd
— Amit Shah (@AmitShah) May 29, 2018
It was pleasant meeting the noted bollywood actress @MadhuriDixit and Dr. Shriram Nene as a part of "Sampark For Samarthan" initiative at their home in Mumbai, Maharashtra. Have discussed the achievements and path breaking initiatives of PM @narendramodi govt in last 4 years. pic.twitter.com/slBh5mXAf6
— Amit Shah (@AmitShah) June 6, 2018
Budget Session 2018: सत्र शुरु होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से की सहयोग की अपील
बीजेपी के उपवास कार्यक्रम के बीच काजू खाते- जूस पीते नजर आए मंत्री हरक सिंह रावत