Hina Khan Photos: हिना खान गोवा में इन दिनों बिकीनी पहन छुट्टियां मना रही है. स्विमिंग पूल में हिना खान ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट बिकीनी में हॉट और सेक्सी लग रही है. अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद फैंस हिना के बिकीनी लुक को काफी पसंद कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रॉल करना भी शुरु कर दिया है. हिना को बिकीनी में देख उनके फैंस उन्हें अपने अाप पर शर्म करने के लिए बोल रहे है.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट हिना खान गोवा में बिकीनी पहन छुट्टियां मना रही है. हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोवा से बिकीनी में अपनी फोटो शेयर की है. ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट्स बिकीनी में हिना स्विमिंग पुल में एंजॉय करती दिख रही है. हाई बन, पिंक लिपस्टिक में हिना खान पानी के अंदर काफी हॉट और सेक्सी लग रही है.
लेकिन उनकी इन्ही बिकीनी तस्वीरों पर फैंस ने उन्हें हिना के मजहब की याद दिला दी है. एक यूजर का कहना है- भूरमती की सारी हदें पार कर गई है हिना खान. आपने अपने मजहब का जरा भी लिहाज नहीं रखा. तो दूसरे यूजर ने उन्हें और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल को भी गाली देते हुए भद्दे कमेंट किए है. तो कुछ यूजर्स ने हिना की इन तस्वीरों पर उन्हें हॉट, सेक्सी और बोल्ड कहा है.
हिना खान टीवी इंडस्ट्री से दूर हो पर अकेले मौज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिना रोज अपनी नई हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. कभी योगा करते हुए तो कभी जिम में पसीना बहाते हुए हिना खान अपने फैंस को फिट रहने के टिप्स दे रही है. ये रिश्ता क्या कहलाता से फेमस हुई हिना लगातार 8 साल इस शो में काम करने के बाद बिग बॉस 11 में नजर आई.
शो में अपने फैशन सेंसे और विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के साथ उनकी खटपट तो कभी दोस्ती हाई पॉइंट रहा. इन्हीं के साथ शो के फाइनल तक पहुंची हिना खान अब शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन में नजर आएंगी. टीवी के बाद अब हिना डिजिटल वेब सीरिज में डेब्यू करने जा रही है.
https://www.instagram.com/p/BkfQudkBQUr/?hl=en&taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/Bka1lcqF41t/?hl=en&taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/Bka0xecFljB/?hl=en&taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/Bka0B9AlbIN/?hl=en&taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/BkOG8Bahk49/?hl=en&taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/BkNtruQFkXs/?hl=en&taken-by=realhinakhan
शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन से सामने आया हिना खान का फर्स्ट लुक, साड़ी पहने देसी अंदाज में आईं नजर
शिल्पा शिंदे ने शेयर किया पॉर्न वीडियो तो हिना खान बोलीं- ये रियल लाइफ है कोई रियलिटी शो नहीं