Advertisement

JAC 12th Arts Result 2018: झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट घोषित @ jac.nic.in

Jharkhand Board JAC 12th Arts Result 2018: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा रिजल्ट 2018 घोषित हो चुका है. (jac 12th arts result 2018 check) झारखंड बोर्ड की 12वीं आर्ट्स परीक्षा नतीजे 2018 झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in, jac.nic.in और jacresults.com पर जारी किए जा चुके हैं. स्टूडेंट्स गूगल व एसएमएस के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं.

Advertisement
JAC 12th Arts Result 2018
  • June 27, 2018 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रांची. JAC 12th Arts Result 2018: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित हो चुका है.  झारखंड की 12वी कक्षा का आर्ट्स के नतीजे  झारखंड बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in, jac.nic.in और jacresults.com पर देख सकते हैं. इंटर के छात्र एसएमएस व गूगल पर भी नतीजे आसानी से देख सकते हैं. 

झारखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट आर्ट्स यानी JAC एग्जाम के परिणाम का इतंजार करीब 2 लाख बच्चों को था. 2018 में झारखंड बोर्ड में तकरीबन 2 लाख बच्चों ने एग्जाम दिया था. आज इन छात्रों का इंतजार खत्म हो गया. इस बार झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2018 पिछली बार की तुलना में काफी लेट आ रहा है. पिछले बार झारखंड बोर्ड रिजल्ट जल्दी घोषित किया था. इस पर अधिकारियों का कहना है कि इस बार परीक्षा का आयोजन देरी से हुआ था जिस वजह से रिजल्ट जारी करने में समय लगा.

इससे पहले झारझंड बोर्ड की मैट्रिक यानी दसंवी कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. जिसमें कुल 59.48 फीसदी रिजल्ट रहा था. हालांकि ये रिजल्ट सतोंषजनक नहीं था इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि बारंवी का रिजल्ट इससे बेहतर होगा. बता दें मंगलवार को बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी किये थे जिसमें टॉप स्थान पाने के मामले में लड़कियों ने बाजी मारी थी.

JAC 12th Arts Result 2018: ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1- झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2018 देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जाएं.
2- JAC 12th Arts Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
3- इस लिंक पर लिंक करके के बाद छात्र अपनी मूलभूत जानकारी भरें.
4- जानकारी भरने के बाद नीचे नीले रंग का बॉक्स बना होगा जिसपर सब्मिट लिखा होगा. इस पर क्लिक करें.
5. भविष्य के लिए आप चाहे तो रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

BSEB Bihar Board 10th result 2018: 68.89 फीसदी रहा बिहार बोर्ड की मैट्रिक का रिजल्ट, सिमुलतला स्कूल की प्रेरणा राज ने किया टॉप

BSEB 10th Result 2018: 26 जून को जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018, biharboard.ac.in पर ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement