Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सदन में फूट-फूटकर रोईं BJP विधायक नीलम मिश्रा, अपनी ही सरकार में मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर लगाए गंभीर आरोप

सदन में फूट-फूटकर रोईं BJP विधायक नीलम मिश्रा, अपनी ही सरकार में मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर लगाए गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश की विधानसभा में एक बीजेपी महिला विधायक के रोने का मामला सामने आया है. सदन में रोते हुए महिला विधायक ने अपनी ही पार्टी के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा कि मंत्री जी मेरे पति का एनकाउंटर करवा सकते हैं.

Advertisement
बीजेपी विधायक नीलम मिश्रा
  • June 27, 2018 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया से बीजेपी विधायक नीलम मिश्रा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंगलवार को विधानसभा में रोते हुए महिला विधायक ने मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो मेरे पति अभय मिश्रा का एनकाउंटर करा सकते हैं. विधायक ने कहा कि उन्हें पुलिस लगातार प्रताड़ित कर रही है. वहीं नीलम मिश्रा के समर्थन में कांग्रेस विधायकों ने भी नारेबाजी की और कांग्रेस की महिला विधायक नीलम के साथ धरने पर बैठ गई. इसके चलते विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

भाजपा महिला विधायक नीलम मिश्रा ने आरोप लगाया कि उन्होंने सदन में जब से अवैध खनिज उत्खन्न का मामला उठाया है तभी से उनके घर पुलिस भेजी जा रही है. उन्हें और उनके परिवार के लोगों को धमकियां दी जा रही हैं. जिसके कारण मैं और मेरा परिवार काफी डरे हुए हैं. मुझे डर है कि कभी भी मेरे पति अभय मिश्रा का फर्जी एनकाउंटर कराया जा सकता है.

वहीं नीलम के आरोपों के बाद सदन में संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा और गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उन्हें पुलिस की गलत कार्यवाई रोकने का आश्वासन दिलाया. सदन के बाहर विधायक नीलम ने कहा कि राजेंद्र शुक्ला हमें परेशान कर रहे हैं. वह हमसे व्यक्तिगत रूप से बदले की कोशिश में लगे हुए हैं. इन सब के चलते अगर मुझे पार्टी से इस्तीफा भी देना पड़ा तो मैं पीछे नहीं हटूंगी.

बता दें कि दो दिन पहले बीजेपी विधायक नीलम मिश्रा ने आईजी उमेश जोगा को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. नीलम ने आरोप लगाया कि रीवा एसपी स्थानीय मंत्री के दबाव में काम कर रहे हैं, मेरे पति का कभी भी एनकाउंटर हो सकता है.

शिवराज सिंह चौहान के मंच पर आते ही आवाज आई I LOVE YOU, नेताजी ने दिया मजेदार जवाब

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले MP कांग्रेस चीफ कमलनाथ बोले- प्रदेश में 60 लाख वोटर फर्जी

Tags

Advertisement