चमत्कार या डॉक्टरों का कमाल ! बच्ची का हुआ दो बार जन्म

सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा कि एक बच्ची ने दो बार जन्म लिया है, लेकिन सच भी यह ही है कि अमेरिका में एक बच्ची का जन्म दो बार हुआ है. डॉक्टरों ने बच्ची को गर्भ से निकालकर उसका ऑपरेशन किया और फिर उसे गर्भ में वापस डाल दिया.

Advertisement
चमत्कार या डॉक्टरों का कमाल ! बच्ची का हुआ दो बार जन्म

Admin

  • October 26, 2016 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
टेक्सास. सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा कि एक बच्ची ने दो बार जन्म लिया है, लेकिन सच भी यह ही है कि अमेरिका में एक बच्ची का जन्म दो बार हुआ है. डॉक्टरों ने बच्ची को गर्भ से निकालकर उसका ऑपरेशन किया और फिर उसे गर्भ में वापस डाल दिया.

टेक्सास की इस बच्ची को गर्भ के 23वें सप्ताह में गर्भ से सर्जरी के लिए निकाला गया था. करीब 20 मिनट की सर्जरी के बाद उसे फिर से गर्भ में डाल दिया गया था. सर्जरी के तीन महीने बाद फिर से बच्ची ने जन्म लिया है. इसे एक तरह से चमत्कार ही माना जा जा रहा है.
 
दरअसल अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली मार्गरेट बोएमर को डॉक्टरों ने उसे समय चौंकाने वाली खबर दी जब वह 16 सप्ताह की गर्भवती थीं. डॉक्टरों के मुताबिक महिला मार्गरेट के गर्भ में पल रहे बच्ची के लिनली के टेलबोन में ट्यूमर था. उसके बाद 23वें सप्ताह में देखा गया कि ट्यूमर बच्ची के बराबर हो गया था जिसके कारण हार्ट अटैकी की संभावना थी. जिसके बाद बच्ची को गर्भ से निकालकर उसका ऑपरेशन हुआ और फिर से वापस गर्भ में डाल दिया गया.

Tags

Advertisement