दिवाली से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा !

पाकिस्तान ने 26 दिन में 34 बार सीजफायर तोड़ा है. ये पाकिस्तान का नापाक रिकॉर्ड है. दिवाली से पहले बौखलाया पाकिस्तान एक बार गोले दाग रहा है. पाकिस्तान ने आज इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारत के तीन सेक्टरों में फायरिंग की. जो अभी भी जारी है.

Advertisement
दिवाली से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा !

Admin

  • October 25, 2016 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने 26 दिन में 34 बार सीजफायर तोड़ा है. ये पाकिस्तान का नापाक रिकॉर्ड है. दिवाली से पहले बौखलाया पाकिस्तान एक बार गोले दाग रहा है. पाकिस्तान ने आज इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारत के तीन सेक्टरों में फायरिंग की. जो अभी भी जारी है.
 
मंगलवार को पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर और LOC पर तीन जगह सीजफायर तोड़ा है.  सुबह 10 बजे राजौरी के नौशेरा सेक्टर में, सुबह 11.30 बजे आरएसपुरा सेक्टर में और इसके बाद कानाचक सेक्टर में पाकिस्तानी गोले गिरे. जिसका बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
 
रविवार को भी पूरी रात इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोले गिरते रहे. पाकिस्तानी मोर्टार के धमाके से कई गांव दहल उठे. रात भर गोले गिरे तो कई लोगों ने फौज के बंकरों को ठिकाना बना लिया, लेकिन अंधेरी रात में मोर्टार के धमाकों से यहां भी दहशत छाई रहीं. पाकिस्तानी गोले बॉर्डर के पास गांवों के कई मकानों पर गिरे. मोर्टार की सेल एक मकान की छत को तोड़कर अंदर आ गई.
 
इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे गांवों में ये पाकिस्तान के दिए जख्म हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान आतंकियों को हिंदुस्तानी सीमा में घुसपैठ कराने की फिराक में गोलाबारी करता है, लेकिन हिंदुस्तानी जांबाज़ उसे बिल में घुसने को मजबूर कर देते हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement