Kumkum Bhagya 26 June 2018 Full Episode Written Updates: गुंडो को अभि चकमा देने में कामयाब हो जाता है. प्रज्ञा खुश होती है कि अभि सुरक्षित हैं. वहीं अभि प्रज्ञा की नजर में हीरो बनना चाहता है.
नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 26 june 2018 Full Episode Written Updates 9. जिस बैंक में अभि और प्रज्ञा हैं वहां गुंड़े आ जाते है जिनसे छुप कर वो दोनो एक कमरे में बंद हो जाते हैं. लेकिन अभि को आईडिया आता है और वो लाइटर लेने बाहर जाता है लेकिन गुंडा उसे पकड़ लेता है.
9.5 प्रज्ञा हाथ में डंडा लेकर बाहर आती है लेकिन एक गुंडा उसे भी पकड़ कर नीचे सबके सामने ले जाता है. वहीं अभि गुंडो को चकमा देने में कामयाब हो जाता है और किसी तरह उसकी गन लेकर उसे बेहोश कर देता है.
9.10 प्रज्ञा के सामने गुंडे बैंक के गार्ड की हत्या कर देते हैं जिससे वो डर जाती है, गुंडों का सरदार अभि को ढ़ूढ़ने जाता है. प्रज्ञा उसे रोकने की कोशीश करती है लेकिन वो नही रूकता है.
9.15 अभि को वो गुंडे का सरदार ढ़ूढ़ निकालता है. लेकिन अभि उसे भी चकमा देने में कामयाब हो जाता है जिसके बाद वो अभि पर गुस्सा होता है और उसे ढ़ूढ़ने के लिये अपनी पूरी टीम लगा देता है.
9.20 बैंक का मैनेजर किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब हो जाता है. वहीं अभि भी गुंड़े से अपना मोबाइल ले लेता है. वो पुलिस को फोन कर वहां बुलाता है. वहीं मैनेजर भी पुलिस को बुला लेता है. अभि जब प्रज्ञा को ढ़ूढ़ रहा होता है तो वहां एक बच्चा आ जाता है और अभि को उसे बचाना के लिये कहता है.
9.25 प्रज्ञा बौखलाए गुंडे को देखकर खुश हो जाती है और समझ जाती है कि अभि सुरक्षित है. दादी को प्रज्ञा कहती है कि वो जानती है अभि ने गुड़ो को चकमा दे दिया होगा. वहीं अभि वापस जाकर प्रज्ञा को ढ़ूढ़ने की कोशीश करता है लेकिन उसे नही पच होता है कि प्रज्ञा को भी गुंड़ो ने सबके साथ नीचे कैद कर रखा है.
9.30 गुड़ो के बीच अभि को सिर्फ प्रज्ञा की चिंता होती है वो किसी भी तरह से उसे बचाना चाहता है, लेकिन उसे अचानक गुंडे देख लेते हैं
Ishq Mein Marjawan 26 June 2018 Full Episode Written Updates: दीलिप की चाल में फंसे आरोही और दीप