कर्नाटक में एक बार फिर सियासी संकट दिखाई दे रहा है. राज्य में कुमारस्वामी सरकार बनने के बाद पहले मंत्रिमंडल को लेकर विवाद हुआ फिर कैबिनेट पद को लेकर फसाद की खबरें सामने आई. जिसके बाद अब 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट को लेकर भी राज्य में बवाल शुरू हो गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन सरकार अपने ही मंत्रियों और विधायकों से नाराज चल रहे हैं. चर्चा तो यहां तक है कि सरकार से नाराज विधायक कुमारस्वामी की सरकार गिराने की कोशिशों में लगे हैं.
बेंगलुरुः कर्नाटक में काफी सियासी उठापटक के बाद बनी कुमारस्वामी सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. पहले मंत्रिमंडल में संख्या को लेकर और फिर कैबिनेट पद को लेकर काफी घमासान मचा रहा और अब बजट को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बात यहां तक पहुंच गई है कि अब 5 जुलाई को कुमारस्वामी के बजट पेश करने से पहले चार हफ्ते पहले बनी सरकार को गिराने की चर्चा जोरों पर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गठबंधन सरकार अपने ही मंत्रियों और विधायकों से नाराज चल रही है. ऐसी भी बातें सामने आ रही हैं कि कांग्रेस के अधिकतर नाराज नेता सरकार गिराने के लिए बीजेपी से संपर्क साधने में लगे हैं. जिसके चलते कर्नाटक में सियासी संकट लगातार जारी है. राज्य में कांग्रेस के असंतुष्ट नेता की ओर बातचीत के प्रयास बिल्कुल नहीं दिख रहे हैं.
बता दें कि जहां एक तरफ राज्य में राजनीतिक हलचल मची हुई है, ऐसे में सोमवार को येदियुरप्पा लिंगायत नेता बसावाराज बोम्मई के साथ अहमदाबाद जाने से उनके अगले कदम के कयास लगाए जा रहे हैं. येदियुरप्पा के अचानक अहमदाबाद दौरे ने उनके सरकार बनाने की अफवाहों को हवा देने काम किया है. ऐसा माना जा रहा है कि वह अमित शाह से इस विषय पर बात करने के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में राहुल गांधी के वीआईपी कांग्रेसी मंत्री जमीर अहमद खान को इनोवा भी छोटी कार लगती है