Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान- अगले महीने से सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान- अगले महीने से सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल

देश में पिछले 28 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हो रही है. इस बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को पटना में जनता को राहत देने वाला एक और ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगले महीने से पेट्रोल-डीजल और सस्ता होगा. ओपेक की बैठक में तय हुआ है कि प्रतिदिन 1 मिलियन बैरल पेट्रोल का उत्पादन बढ़ाया जाएगा.

Advertisement
Petroleum minister Dharmendra Pradhan said petrol and diesel will fall down from next month
  • June 26, 2018 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटनाः पेट्रोल और डीजल के दामों में 28वें दिन भी कटौती की गई. मंगलवार को जनता को राहत देते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 14 से 18 पैसे और डीजल पर 10 से 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. इस बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आम आदमी को राहत देने के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है. धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को पटना में कहा कि अगले महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होंगी.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें कम होंगी. अगले महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमत कम होगी. ओपेक की बैठक में तय हुआ है कि प्रतिदिन 1 मिलियन बैरल पेट्रोल का उत्पादन बढ़ाया जाएगा. अगले महीने से भारतीय बाजार में भी नई दरों पर पेट्रोलियम पदार्थ आ जाएंगे, जिससे इनकी कीमतें कम होंगी.’ गौरतलब है कि दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 75.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.38 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल के रेट सबसे ज्यादा हैं. यहां पेट्रोल 83.12 रुपये और डीजल 71.52 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

इस दौरान पेट्रोलियम मंत्री ने जनता को खुशखबरी देते हुए विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘जनता ने नरेंद्र मोदी की सरकार को 5 साल के लिए चुना है लेकिन कांग्रेस की मानसिकता आपातकाल की मानसिकता है. उन्हें ये पच नहीं रहा और वो पीएम नरेंद्र मोदी को लगातार जलील करने में लगे हैं. जिस पार्टी में मां-बेटे को चुना जाए, जिस पार्टी की सोच हो कि सुल्तान का बेटा ही सुल्तान होगा. जो चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हो वो लोग नरेंद्र मोदी को जलील कर रहे हैं. वो कहते हैं नीरव मोदी पैसा लेकर भाग गया आपने पकड़ा क्यों नहीं लेकिन उन्हें लोन किसने दिया था? आपने देश की जमीन और खदान तक बेच दिए और नरेंद्र मोदी देश का मान बढ़ा रहे हैं. विदेशों में भारत को सम्मान दिला रहे हैं तो वो (कांग्रेस) उनको जलील करने में लगे हैं.’

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को भूल जाओ, एक बार चार्ज करने पर 500 KM दौड़ेगी यह कार!

Tags

Advertisement