Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 16 दिसंबर को ब्लाटर की विदाई संभव, जुलाई में पक्की होगी तारीख

16 दिसंबर को ब्लाटर की विदाई संभव, जुलाई में पक्की होगी तारीख

ज्युरिख. फीफा अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर का उत्तराधिकारी चुनने के लिए 16 दिसंबर को चुनाव हो सकता है. इस चुनाव में फीफा के सदस्य 209 एसोसिएशन के प्रतिनिधि फीफा का नया अध्यक्ष चुनेंगे.

Advertisement
  • June 10, 2015 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago
ज्युरिख. फीफा अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर का उत्तराधिकारी चुनने के लिए 16 दिसंबर को चुनाव हो सकता है. इस चुनाव में फीफा के सदस्य 209 एसोसिएशन के प्रतिनिधि फीफा का नया अध्यक्ष चुनेंगे.
 
बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई महीने में ज्युरिख में फीफा कार्यकारिणी की बैठक है जिसमें अध्यक्ष के चुनाव की तारीख पर अंतिम मुहर लगेगी. बीबीसी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि फीफा सदस्य एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को नया अध्यक्ष चुनने के लिए 16 दिसंबर को ज्युरिख में बुलाएगा.

Tags

Advertisement