Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shailja Murder Case: मेजर निखिल हांडा से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खत्म करना चाहती थी शैलजा द्विवेदी, दी थी कोर्ट मार्शल की धमकी

Shailja Murder Case: मेजर निखिल हांडा से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खत्म करना चाहती थी शैलजा द्विवेदी, दी थी कोर्ट मार्शल की धमकी

Shailja Murder Case: शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में पुलिस पूछताछ में आरोपी मेजर निखिल हांडा ने बताया कि शैलजा द्विवेदी ने उसे मार्शल कोर्ट की धमकी दी थी और नौकरी पर आंच आती देख उसने मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या कर दी.

Advertisement
Shailja Murder Case
  • June 26, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बीते शनिवार मेजर अमित द्विवेदी शैलजा की हत्या का मामला सामने आया जहां पुलिस ने आरोपी मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया. निखिल हांडा ने पुलिस को शैलजा द्विवेदी मर्डर केस के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए. आरोपी मेजर निखिल हांडा ने पुलिस को बताया कि शैलजा द्विवेदी ने उसे कहा था कि वह उसका पीछा करना छोड़ा दे वरना सेना के अफसरों से शिकायत करके कोर्ट मार्शल करवाएगी.

शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में मेजर निखिल हांडा ने बताया कि एक यह कारण भी था कि उसने मेजर की पत्नी की हत्या कर दी. क्योंकि वह उसे मार्शल कॉर्ट की धमकी देने लगी थी. जिसके बाद नौकरी पर खतरा देखते हुए उसने शैलजा द्विवेदी की हत्या कर दी. बता दें सेना में अनुशासन बनाए रखने के लिए सैन्य अदालत गठित होती है, वह सैन्य कर्मी या अफसर को दंडित करने का अधिकार है. इसे ही कोर्ट मार्शल कहा जाता है

वहीं मेजर निखिल हांडा को सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस की पुछताछ में सामने आया था कि पत्नी शैलजा द्विवेदी और मेजर निखिल हांडा के प्रेम प्रसंग का पता चलने के बाद मेजर अमित द्विवेदी ने चेतावनी दी थी कि वह मेजर हांडा से दूरी बना लें.

आरोपी मेजर निखिल हांडा ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वारदात से दो हफ्ते पहले ही उसके और शैलजा द्विवेदी के बीच तनातनी बढ़ गई थी. वहीं पुलिस को शैलजा का मोबाइल दिल्ली के साकेत स्थित मेजर हांडा के घर के बाहर एक कूड़ेदान में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल का पता किया जिसमें दोनों की लंबी बातचीत का पता चला और प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी.

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल कार को नष्ट करने वाला था मेजर हांडा

शैलजा द्विवेदी से ही नहीं एक तलाकशुदा महिला से भी चल रहा था मेजर निखिल हांडा का अफेयर!

शैलजा द्विवेदी की हत्या के बाद मेजर निखिल हांडा ने किस महिला को फोन कर कहा- मैंने मर्डर कर दिया

Tags

Advertisement