पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला, 59 कैडेट की मौत और दो आतंकी मारे गए

पाकिस्तान में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर सोमवार देर रात आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 59 कैडेट मारे गए और 118 घायल हो गए हैं. खबरों के मुताबिक छह आतंकियों ने यह हमला किया था और जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं.

Advertisement
पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला, 59 कैडेट की मौत और दो आतंकी मारे गए

Admin

  • October 25, 2016 3:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
क्वेटा. पाकिस्तान में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर सोमवार देर रात आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 59 कैडेट मारे गए और 118 घायल हो गए हैं. खबरों के मुताबिक छह आतंकियों ने यह हमला किया था और जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं. आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी पर हमले का शक जताया जा रहा है.
 
आतंकियों ने क्वेटा के सरयाब रोड पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर रात 10 बजे हमला बोला. हमले के समय ट्रेनिंग सेंटर में करीब 500 पुलिस कैडेट्स मौजूद थे. आतंकियों ने जब ट्रेनिंग सेंटर में  घुसने की कोशिश की, तो गार्डों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और फिर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. स्थानीय मीडिया के अनुसार ट्रेनिंग सेंट से दो धमाकों की अवाजें भी सुनी दी हैं. अधिकारियों के अनुसार कैडेटों को गोलियां लगी हैं. 
 
पहनी थी आत्मघाती जैकेट
वहीं मौजूद कई कैडेट छत से कूदने के दौरान भी घायल हो गए. कहा जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिसवालों को बंधक भी बना लिया था. बूलचिस्तान प्रांत के गृहमंत्री सरफसराज बुग्ती के बताया कि तीन आतंकियों ने हमला किया जिन्होंने आत्मघाती जैकेट पहनी थीं. पहले पांच से छह आतंकियों के होने का अनुमान था. 
 
बुग्ती के मुताबिक हमलावरों ने सबसे पहले वॉच टॉवर को निशाना बनाया और उसके बाद अकादमी में घुस गए. पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया और वहां से करीब 250 ट्रेनी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला गया. बता दें कि बलूचिस्तान में लंबे समय से संघर्ष जारी है. 

 

Tags

Advertisement