नई दिल्ली. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-1 से आगे बना हुआ है. भारत अब अपने अगले मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. इस लिहाज से न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया में बदलाव नहीं किया गया है और सुरेश रैना को सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि जो टीम पहले तीन वनडे के लिए थी उसी टीम को चयनकर्ताओें ने आगे के दोनों मुकाबलों के लिए बनाए रखा है. इसके साथ ही बीमारी के कारण सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए सुरेश रैना को पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
बता दें कि एक साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे सुरेश रैना को पहले वनडे से पहले ही वायरल फीवर हो गया था. इसके कारण वो सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.
टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, मंदीप सिंह, केदार जाधव.