लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित किए गए पूर्व महासचिव रामगोपाल यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के एसपी अध्यक्ष शिवपाल यादव और अमर सिंह को चेतावनी दी है. उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर ये नेता यूपी के किसी भी इलाके में चले जाएं और मेरे खिलाफ बैठक करें तब उन्हें पता चलेगा कि रामगोपाल यादव क्या है और चीज है.
‘मेरे खिलाफ कुछ बोलें तब पता चलेगा’
रामगोपाल ने कहा कि अमर सिंह और शिवपाल यूपी के किसी इलाके में मेरे खिलाफ बोलकर जनता के बीच में से सुरक्षित लौट आएं, तो मैं समझूंगा की मेरी राजनीति बिल्कुल बेकार गई. मैंने जनता के बीच कभी कोई काम नहीं किया.
‘मुलायम पर बहारी लोगों का प्रभाव’
रामगोपाल ने पार्टी में चल रहे बवंडर पर कहा कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव बाहरी लोगों के प्रभाव में हैं. उन्होंने कहा कि मैं अब मुलायम जी से मिलने नहीं जाऊंगा, वो मेरी बात समझ नहीं रहे थे इसलिए मैंने चिट्ठी लिखी थी. मैंने हमेशा पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है और करता रहूंगा.
‘अखिलेश का अच्छा काम हजम नहीं कर पा रहे हैं कुछ लोग’
रामगोपाल यादव ने साथ ही एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का साथ देते हुए कहा कि सीएम अखिलेश का अच्छा काम कुछ लोगों को हजम नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश के अच्छे काम को मैंने हमेशा डिफेंड किया था. अखिलेश के अच्छे काम कुछ लोगों को बहुत दिनों से चुभ रहे था. 90 प्रतीशत लोग मुख्यमंत्री के साथ हैं. किसी भी परिस्थिति में मैं हमेशा अखिलेश के साथ हूं.
‘अलग पार्टी बनाने की जरूरत नहीं’
सीएम अखिलेश के अलग पार्टी बनाने के सवाल पर रामगोपाल ने कहा है कि हमें अलग पार्टी बनाने की जरूरत नहीं है. अलग पार्टी उन्हें बनाने की जरूरत है जिनके पास कुछ नहीं है. यूपी की जनता अखिलेश के साथ है. सीएम अखिलेश को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना मेरा लक्ष्य है.