Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NewsX Global Conclave: प्रदूषण से निपटने के लिए अच्छा काम कर रही है मोदी सरकार- प्रकाश जावड़ेकर

NewsX Global Conclave: प्रदूषण से निपटने के लिए अच्छा काम कर रही है मोदी सरकार- प्रकाश जावड़ेकर

अंग्रेजी न्यूज चैनल न्यूज एक्स ग्लोबल कॉन्क्लेव में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में बढ़ रहे प्रदूषण से निपटने की दिशा में हर संभव काम कर रही है. इस दौरान जावडेकर ने बढ़ते फैक्ट्रीज को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
Prakash Javadekar in NewsX Global Conclave
  • June 25, 2018 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में आईटीवी नेटवर्क के अंग्रेजी न्यूज चैनल न्यूजएक्स की ओर से न्यूज एक्स ग्लोबल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. सोमवार को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए संघ मानव संसाधन और विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर भी पहुंचे. इस दौरान जावडेकर ने प्रदूषण से निपटने के मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की. जावडेकर ने कहा कि दिन प्रति दिन प्रदूषण की समस्या विकराल रुप लेती जा रही है. लेकिन मोदी सरकार लगातार इससे निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सोमवार को बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए इसके लिए बढ़ती फैक्ट्रियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता ने कहा कि मोदी सरकार बढ़ते प्रदूषण के खतरे से निपटने के लिए सबकुछ कर रही है. उन्होंने पर्यावरण में असमानता को संतुलित करने के लिए पहल शुरू करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.

इस दौरान जावडेकर ने कहा कि देश में बढ़ते प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी और पर्यावरण का मुद्दा राजनीतिक दलों के लिए चुनाव मुद्दा बनना चाहिए. उन्होंने भारत में ऐसे उपभोक्ता को फटकार लगाई जो चीनी उत्पादों की खरीद और उपयोग कर रहे हैं और उन्हें पर्यावरण समस्याओं के प्रमुख स्रोतों में से एक कहते हैं. उन्होंने सौर ऊर्जा के व्यापक उपयोग को लागू करके वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार की सकारात्मक रणनीति के बारे में बात की.

PNB Fraud Case: कांग्रेस पर प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार, सरकार की सजगता से सामने आया यूपीए का एक और घोटाला

मोबाइल रेडिएशन से मुक्ति का जावड़ेकर फॉर्मूला, संसद में लेकर आए नई डिवाइस

Tags

Advertisement