Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TRAI का जिओ यूजर्स के लिए दिवाली तोहफा, वेलकम ऑफर और लाइफटाइम फ्री कॉलिंग को दी मंजूरी

TRAI का जिओ यूजर्स के लिए दिवाली तोहफा, वेलकम ऑफर और लाइफटाइम फ्री कॉलिंग को दी मंजूरी

दूरसंचार नियामक संस्था ट्राई ने रिलायंस जियो को बड़ी राहत दी है, और रिलायंस जिओ यूजर्स को दिवाली का तोहफा दिया हैं. ट्राइ ने जिओ वेलकम ऑफर को 31 दिसंबर तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. साथ ही जिओ कॉलिंग की सुविधा को लाइफ टाइम फ्री करने पर भी हामी भर दी है.

Advertisement
  • October 24, 2016 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दूरसंचार नियामक संस्था ट्राई ने रिलायंस जियो को बड़ी राहत दी है, और रिलायंस जिओ यूजर्स को दिवाली का तोहफा दिया हैं. ट्राइ ने जिओ वेलकम ऑफर को 31 दिसंबर तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. साथ ही जिओ कॉलिंग की सुविधा को लाइफ टाइम फ्री करने पर भी हामी भर दी है. जिसके बाद मोबाइल यूजर्स जिओ के जरिए अब लाइफ टाइम फ्री में बात कर पाएंगे.
ट्राई ने मामले में साफ कर दिया है कि रिलायंस जिओ के प्लान्स मौजूदा नियमों के प्रतिकूल नहीं है. इसलिए इन पर रोक लगाना उचित नहीं होगा. ट्राई ने जिओ के प्लान्स को सही ठहराया है और टेलिकॉम ऑपरेटर्स को लिखे एक पत्र में कहा कि यह पाया गया कि ट्राई में दाखिल किए गए टैरिफ प्लान को आईयूसी का पालन नहीं करने वाला मनमानीपूर्ण और भेदभावपूर्ण नहीं माना जा सकता है. 
 
बता दें कि इससे पहले एयरटेल, वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियों ने रिलायंस जिओ पर आरोप लगाया था कि जिओ के प्लान्स मनमानीपूर्ण, भेदभावपूर्ण और मौजूदा नियमों का पालन नहीं करते हैं. आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों को दूसरे नेटवर्क के जरिए कॉलिंग सुविधा देने के लिए उस नेटवर्क को प्रति मिनट 14 पैसे देने होते हैं. 

Tags

Advertisement