Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजू’ प्रमोशन में रणबीर कपूर बोले- लोग कहते हैं देखो तैमूर अली खान का मामा जा रहा है

संजू’ प्रमोशन में रणबीर कपूर बोले- लोग कहते हैं देखो तैमूर अली खान का मामा जा रहा है

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू रिलीज होने में अब महज 3 दिन बचे हैं. ऐसे में फिल्म के सभी स्टार जोरो शोरो से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. रणबीर कपूर ने संजू प्रमोशन के दौरान तैमूर अली खान को लेकर कहा कि, लोग अब मुझे तैमूर के मामा के नाम से जानते हैं.

Advertisement
ranbir-kapoor-and-taimur-ali-khan
  • June 25, 2018 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ के रिलीज होने में अब महज 3 दिन बचे हैं ऐसे में रणबीर कपूर और फिल्म की पूरी कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जी जान से लगे हैं. रणबीर फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चहाते हैं. हाल ही रणबीर कपूर ने एक प्रमोश इंटरव्यू के दौरान अपने क्यूट भांजे तैमूर अली खान का जिक्र किया है.

बता दें कि, रणबीर कपूर का कहना है कि अब लोग उन्हें तैमूर के मामा का नाम से जानते हैं. यह तो सब जानते है कि तैमूर किसी स्टार से कम नहीं है. तैमूर के स्टारडम को देखते हुए करीना ने सैफ से कहा था कि, अगर अपनी फिल्म का प्रमोशन करना है तो बस तैमूर को मीडिया के सामने ले कर बैठ जाएं फिल्म का प्रमोशन जोरो शोरो से हो जाएगा.

करीना की ये बात लगता है रणबीर कपूर ने सीरियस ले लिया है और अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान तैमूर के लिए बड़ी बात कह दी. इंटरव्यू के दौरान तैमूर को लेकर जब सवाल किया गया कि तो रणबीर ने कहा, पहले लोग मुझे ऋषि कपूर के बेटे के नाम से जानते थे लेकिन अब तैमूर के मामा के नाम से जाना जाता हूं. रणबीर ने आगे कहा कि तैमूर का फैन में भी हूं लेकिन एक बच्चे के लिए इतनी अटेशन सही नहीं है.

बता दे कि, संजू संजय दत्त की रियल लाइफ पर बनी फिल्म है. अब तक फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और गाने रिलीज किये जा चुके हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दीया मिर्जा, विक्की कौशल, जिम सरब, परेश रावल, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और मनीषा कोइराला जैसी बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. संजू 29 जून को रिलीज होगी

VIDEO: संजू की रिलीज से पहले मुन्नाभाई के फैंन हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, इंग्लैंड की सड़क पर किया डांस

Sanju Poster: रणबीर कपूर की संजू से मनीषा कोइराला का ये लुक देख ताजा हो जाएंगी नरगिस दत्त की यादें

Sanju Song Badhiya: संजू का के पहले गाने बढ़िया के फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा सोनम और रणबीर कपूर का जलवा

Tags

Advertisement