Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कबड्डी विश्व कप 2016 : भारत की खिताबी हैट्रिक पर राष्ट्रपति, पीएम ने दी बधाई

कबड्डी विश्व कप 2016 : भारत की खिताबी हैट्रिक पर राष्ट्रपति, पीएम ने दी बधाई

पिछली दो बार की चैम्पियन भारत ने 2016 के कबड्डी विश्व कप में ईरान को एक नजदीकी मुकाबले में हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी की है. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दो बार की चैंपियन भारत ने गजब की वापसी करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी ईरान को रोमांचक मुकाबले में 38-29 से हरा दिया. जिसके बाद बधाईयों का तांता लगा हुआ है.

Advertisement
  • October 23, 2016 6:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पिछली दो बार की चैम्पियन भारत ने 2016 के कबड्डी विश्व कप में ईरान को एक नजदीकी मुकाबले में हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी की है. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दो बार की चैंपियन भारत ने गजब की वापसी करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी ईरान को रोमांचक मुकाबले में 38-29 से हरा दिया. जिसके बाद बधाईयों का तांता लगा हुआ है. 
 
भारत की इस खिताबी हैट्रिक पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी है. 
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है. खेल मंत्री विजय गोयल ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई. गोयल ने लिखा कि हमारे शेरों ने कर दिखाया. विजेता. टीम को बधाई. 
इसके अलावा भारतीय क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, धवल कुलकर्णी, वीवीएस लक्ष्मण के अलावा मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी टीम को बधाई दी है. 
 

Tags

Advertisement