Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand : टॉस की भूमिका हो सकती है अहम, मोहाली में आज धोनी से हैं उम्मीदें

India vs New Zealand : टॉस की भूमिका हो सकती है अहम, मोहाली में आज धोनी से हैं उम्मीदें

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज का आज तीसरा मैच मोहाली के मैदान में खेला जाएगा. आज के मैच में भी टॉस काफी अहम होगा क्यों कि मोहाली में शाम होते-होते ठंडी हवा चलने लगती है और मैदान में ओस भी पड़नी शुरू हो जाती है.

Advertisement
  • October 23, 2016 6:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मोहाली. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज का आज तीसरा मैच मोहाली के मैदान में खेला जाएगा. आज के मैच में भी टॉस काफी अहम होगा क्यों कि मोहाली में शाम होते-होते ठंडी हवा चलने लगती है और मैदान में ओस भी पड़नी शुरू हो जाती है.

आज हैं धोनी पर निगाहें
वैसे तो मोहाली का मैदान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की वजह से जाना जाता है.  सचिन ने यहां पर 66 की औसत से 366 रन बनाए हैं. जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं.
हालांकि उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन है. वहीं उनके बाद यहां धोनी का नंबर आता है जिन्होंने 276 रन बनाए हैं. जिसमें 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया गया शतक (139) भी शामिल हैं. इसके बाद से धोनी के खाते में आज तक कोई शतक नहीं आया है.
धोनी अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस मैदान पर शतक बनाया है. इस लिहाज से आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. वैसे में भी उन्होंने 51 वनडे से कोई शतक नहीं लगाया है और पिछले 13 मैचों में उनके बल्ले से 50 रन तक नहीं निकले हैं.

जाधव और पांड्या को दिखाना होगा दम
अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच का खिताफ पाने वाले पांड्या ने दूसरे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
हालांकि वह टीम इंडिया की हार को टाल नहीं पाए थे. इस मैच में भी उनके जुझारूपन पर सबकी उम्मीद होगी. इसके अलावा पिछल में 41 रन की पारी खेल केदार जाधव ने भी सबको प्रभावित किया है. 

संभावित टीम
भारत :
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे, मनीष पांडेय, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, धवन कुलकर्णी, जयंत यादव और मंदीप  सिंह

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, मर्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, नीशाम, कोर एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, एंटन डेवेसिच, डग बेसवेल, मैट हेनरिंग, बीजे वाटलिंग

Tags

Advertisement