उद्धव ठाकरे का रक्षा मंत्री पर हमला, कहा- सेना के शौर्य को कम न करें पर्रिकर

पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय सेना के पास ऐसी कई सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि भारत को फिर से पर पीओके पर कब्जा कर लेना चाहिए.

Advertisement
उद्धव ठाकरे का रक्षा मंत्री पर हमला, कहा- सेना के शौर्य को कम न करें पर्रिकर

Admin

  • October 22, 2016 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी. पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय सेना के पास ऐसी कई सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि भारत को फिर से पर पीओके पर कब्जा कर लेना चाहिए. 
 
हालांकि शिवसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शिक्षा के नाम पर भारतीय सेना के शौर्य को कम करने का प्रयास कभी न करें. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पीएम मोदी की तारीफ हकदार है. हमें उनकी तारीफ करनी चाहिए लेकिन ये कोई आखिरी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है. यह पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की शुरुआत है.
 
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा हमारी भारतीय सेना के पास पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे कई सर्जिकल ऑपरेशन करने की क्षमता है और भारत को पीओके पर कब्जा करने के लिए फिर से सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर देनी चाहिए. उद्धव ने कहा कि युद्ध हमेशा देश के लिए होने चाहिए चुनाव के लिए नहीं, मैं संघ का सम्मान करता हूं. हिुंदुत्व के लिए संघ लगातार काम कर रहा है, लेकिन संघ को इस ऑपरेशन से जोड़कर भारतीय सेना के शौर्य को कम न करें.
 
उद्धव ठाकरे ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कह रहे हैं कि भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, उन्हें सच में देश के बाहर भेज देना चाहिए. ठाकरे ने कहा कि जब भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सर्जिकल ऑपरेशन हुई है तो किसी को उस पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है. उन पर सवाल खड़े कर हम अपनी सेना का अपमान कर रहे हैं.

Tags

Advertisement