मोहाली में दोनों टीमें होना चाहेंगी एक दूसरे पर हावी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल मोहाली में खेला जाना है. इस समय दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है.

Advertisement
मोहाली में दोनों टीमें होना चाहेंगी एक दूसरे पर हावी

Admin

  • October 22, 2016 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोहाली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल मोहाली में खेला जाना है. इस समय दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है. मोहाली में दोनों ही टीमें सीरीज में लीड बनाने के इरादे से उतरेगी.
 
मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में जहां भारत जीत की राह पर वापस लौटाना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड टीम भी भारतीय टीम पर हावी होने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया यहां पर अपने आंकड़ों में सुधार करना चाहेगी जबकि कीवी टीम की नजर दूसरी जीत पर होगी.
 
टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. दिल्ली में हुए दूसरे वनडे में कीवी टीम से हार का सामना करना पड़ा था जिसके चलते भारत की चुनौती बढ़ गई है. कोटला के मैदान पर जीत दर्ज करने के बाद मेहमान टीम भी बढ़े हुए मनोबल के साथ तीसरे मैच में उतरेगी.
 
बता दें कि इस मैदान पर भारतीय टीम ने 13 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 8 में उसे जीत मिली जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा. 

Tags

Advertisement