नई दिल्ली. शाओमी अपना मी नोट 2 स्मार्टफोन मंगलवार को बीजिंग में लॉन्च करेगा. इसके बारे में शाओमी ने जानकारी शुक्रवार को दी. भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे यह इवेंट शुरू होगा.
इससे पहले इस फोन के बारे में अफवाहें थी कि यह कर्व्ड या डुअल एज डिस्प्ले से लैस होगा और अब इसकी पुष्टि खुद शाओमी ने भी कर दी है. शाओमी की ओर से एक तस्वीर भी इस बारे में ट्वीट की गयी है जिसमें लिखा है कि ‘मी नोट हेज़ बिन कर्व्ड टू इम्प्रेस’. इस से यह बात साफ़ है कि शाओमी के इस फोन में सैमसंग गैलेक्सी एज जैसा ही कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा.
ऐसी भी ख़बरें हैं कि इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा भी हो सकता है. ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि इस फोन की कीमत करीब 30,000 रूपये तक हो सकती हैं. बाकि के फीचर्स का खुलासा मंगलवार को होगा.
इस लिंक पर आप इस इवेंट को लाइव देख पाएंगे.