नई दिल्ली. वीडियो चैट करने वालों के लिए व्हाट्सऐप एक अच्छी खबर लेकर आया है. व्हाट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी देगा. व्हाट्सऐप ने इसकी शुरुआत भी कर दी है लेकिन अभी यह अपडेट सिर्फ विंडोज फोन धारकों के लिए ही उपलब्ध रहेगा. व्हाट्सऐप की लोकप्रियता को देखते हुए वीडियो कॉल के लिए पहले से मौजूद सोशल प्लेटफॉर्म स्काइप के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं.
व्हाट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस के लिए कब आएगा इसके बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं बताया गया है. इस फीचर में यूजर्स को फ्रंट कैमरा से रियर कैमरा और कॉल म्यूट करने का विकल्प भी दिया गया है. व्हाट्सऐप में वीडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को सिर्फ कॉल बटन दबाना होगा और फिर ‘वॉयस’ और ‘वीडियो’ ऑप्शन में से एक का चयन करना होगा. मिस्ड कॉल आने पर यूजर्स को नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा v2.16.260 के अपडेट में पहले से इनेबल होकर आ रहा है. इसके साथ ही व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया कैमरा फीचर भी जोड़ा है. जिसके जरिए यूजर्स अपनी फोटो या वीडियो पर लिख सकते हैं और उसमें इमोजी भी जोड़ सकते हैं.