नई दिल्ली. हाल ही में मोटोरोला की ओर से अपने उन डिवाइज़ की लिस्ट जारी की थी जिन्हें लेटेस्ट एंड्रॉयड नूगा (Nougat) अपडेट मिलेगा और अब जी4 और मोटो जी4 प्लस को नूगा का अपडेट मिलने भी लगा है.
इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दूसरे डिवाइस के लिए भी लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट रिलीज़ कर दिया जाएगा. इस अपडेट के बारे में कम्पनी की ओर से ग्राहकों को अपडेट वाई-फाई और 50 प्रतिशत बैटरी होने पर ही करने की सलाह दी गयी है.
वैसे तो सभी जी4 और मोटो जी4 प्लस पर नए अपडेट का नोटिफिकेशन आने लगा है लेकिन ऐसा ना होने पर फोन की सेटिंग्स में जा कर अबाउट फोन में उपडेट नाउ पर टच करें और आप इस तरह फोन में नया सॉफ्टवेयर डाल सकेंगे. बता दें कि एंड्रॉयड नूगा सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड है जो कि मल्टीटास्किंग को बेहद आसान और स्मूथ बना देगा.
इसके अलावा इसमें ऐसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है जो आपके स्मार्टफोन की प्रोडक्टिविटी को कई गुना बढ़ा देगा.