दिल्ली के कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. कपिल मिश्रा उनकी जगह ले सकते हैं. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने बताया कि तोमर ने पार्टी की छवि को नुकसान से बचाने के लिए रिमांड पर भेजे जाने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है.
नई दिल्ली. दिल्ली के कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. कपिल मिश्रा उनकी जगह ले सकते हैं. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने बताया कि तोमर ने पार्टी की छवि को नुकसान से बचाने के लिए रिमांड पर भेजे जाने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है.
वाजपेयी ने कहा, ‘आपको तो पता ही है कि ये सब क्यों हो रहा है, केंद्र ये सब कर रहा है, मोदी ये कर रहे हैं.’ बताया जा रहा है कि तोमर की जगह कपिल मिश्रा कानून मंत्री का पद संभाल सकते हैं.
इससे पहले शाम में दिल्ली की साकेत अदालत ने फर्जी डिग्री मामले में तोमर को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.