Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 31 दिसम्बर के बाद भी चाहते हैं JIO पर साल भर का फ्री इंटरनेट तो करिये ऐसा

31 दिसम्बर के बाद भी चाहते हैं JIO पर साल भर का फ्री इंटरनेट तो करिये ऐसा

31 दिसम्बर के बाद रिलायंस जिओ का फ्री इंटरनेट का ऑफर खत्म होने वाला है. ऐसे में आपको 1 जनवरी 2017 से जिओ के 4जी इंटरनेट के लिए रिचार्ज करना होगा लेकिन अगर आप चाहते हैं कि एक साल के लिए और फ्री इंटरनेट आपको मिले तो जान लीजिए ऐसा संभव है.

Advertisement
  • October 21, 2016 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 31 दिसम्बर के बाद रिलायंस जिओ का फ्री इंटरनेट का ऑफर खत्म होने वाला है. ऐसे में आपको 1 जनवरी 2017 से जिओ के 4जी इंटरनेट के लिए रिचार्ज करना होगा लेकिन अगर आप चाहते हैं कि एक साल के लिए और फ्री इंटरनेट आपको मिले तो जान लीजिए ऐसा संभव है. 
 
इसके लिए आपको लाइफ ब्रांड का फोन खरीदना होगा. उसके साथ मिलने वाले जिओ सिम पर आप और साल भर के लिए फ्री इंटरनेट का  इस्तेमाल कर पाएंगे. फोन और सिम लेने के बाद  आपको वैसे ही ईकेवायसी के जरिये सिम को ऐक्टिवेट करना होगा जैसे कि आम तौर पर जिओ सिम ऐक्टिवेट होता है. 
 
बता दें कि जिओ के 4जी एलटीई सपोर्टेड फोन मात्र 3,000 रुपए में बाज़ार में उपलब्ध है. ऐसे में एक साल और मुफ्त इंटरनेट के लिए यह कीमत कुछ ज्यादा नहीं है.     

Tags

Advertisement