दीपा करमाकर के लिए 78 करोड़ में बनेगी सड़क ताकि चला सकें BMW

ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपा करमाकर ने कुछ दिन पहले ही तोहफे में मिली BMW कार को लौटाने की बात कही थी. दीपा के मुताबिक उनके घर तक आने वाली सड़क की हालत ऐसी नहीं है कि उस पर BMW कार चलाई जा सके.

Advertisement
दीपा करमाकर के लिए 78 करोड़ में बनेगी सड़क ताकि चला सकें BMW

Admin

  • October 21, 2016 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अगरतला. ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपा करमाकर ने कुछ दिन पहले ही तोहफे में मिली BMW कार को लौटाने की बात कही थी. दीपा के मुताबिक उनके घर तक आने वाली सड़क की हालत ऐसी नहीं है कि उस पर BMW कार चलाई जा सके. जिसके बाद त्रिपुरा सरकार ने उनके घर तक आने वाली सड़क की मरम्मत को प्राथमिकता दी है और इसके लिए 78 करोड़ रूपये निर्धारित किए हैं.
 
अगरतला नगर निगम के मेयर प्रफुल्लजीत सिन्हा ने बताया कि दीपा के घर जाने वाली सड़क को अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से जोड़ने वाली सड़क के नवीनीकरण के साथ-साथ चौड़ा किया जाएगा. जिससे दीपा की BMW सड़क पर दौड़ सके.
 
 
रियो ओलंपिक में चौथे पायदान पर रही दीपा ने इस फैसले की तारीफ की है लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने BMW के लिए किसी सड़क की मांग नहीं की थी. सड़कों की जगह और क्वॉलिटी के साथ-साथ कार की सर्विस भी एक समस्या है. दीपा का कहना है कि उन्होंने इस कार को लौटाने का मन बना लिया है.

Tags

Advertisement