BCCI ने दी DRS को मंजूरी, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में होगा ट्रायल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने डिसीजन रिव्‍यू सिस्‍टम यानी DRS को मंजूरी दे दी है. बीसीसीआई, आईसीसी और हॉकआई के अधिकारियों की DRS को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में डीआरएस में किए गए सुधारों पर चर्चा की गई.

Advertisement
BCCI ने दी DRS को मंजूरी, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में होगा ट्रायल

Admin

  • October 21, 2016 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने डिसीजन रिव्‍यू सिस्‍टम यानी DRS को मंजूरी दे दी है. बीसीसीआई, आईसीसी और हॉकआई के अधिकारियों की DRS को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में डीआरएस में किए गए सुधारों पर चर्चा की गई. जिसमें बीसीसीआई संतुष्‍ट नजर आया है.
 
बीसीसीआई अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर के मुताबिक हॉकआई ने बीसीसीआई की ओर से की गई सभी सिफारिशों को अपना लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में सुधारयुक्‍त डीआरएस को ट्रायल बेस पर काम में लिया जाएगा. इस सिस्‍टम के प्रदर्शन और फीडबैक के बाद इसे आगे इस्तेमाल किए जाने पर विचार किया जाएगा.
 
 
भारत ने आखिरी बार 2008 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में DRS का उपयोग किया था लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल कभी नहीं किया गया. हालांकि वर्ल्‍ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी जैसी आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भारत ने इसका इस्तेमाल किया है.
 
बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच नौ नवंबर से टेस्‍ट सीरीज शुरू होगी.

Tags

Advertisement