Bihar Board 10th result 2018 मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने के चलते 20 जून के बजाय 26 जून को घोषित होगा. इस बीच खबर आ रही है कि एसआईटी ने गायब हुईं 42 हजार उत्तर पुस्तिकाएं एक कबाड़ी की दुकान से बरामद कर ली हैं. कबाड़ी और उसके सहायक को कोर्ट में बयान देने के बाद जेल भेज दिया गया है.
पटना. बिहार के गोपालगंज स्थित एसएस कॉलेज से गायब हुई मैट्रिक के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं एसआईटी ने बरामद कर ली गई हैं. ये उत्तर पुस्तिकाएं एक कबाड़ी की दुकान से मिली हैं. भारी मात्रा में उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने पर बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे जो कि पहले से ही लचर हालत में है. एसआईटी ने हजियापुर स्थित कबाड़ी की दुकान से अधिकांश उत्तर पुस्तिकाएं बरामद कर ली हैं.
बिहार के लोकल यूट्यूब चैनल लाइव सिटीज के मुताबिक, उत्तर पुस्तिकाएं गायब करने का आरोप कॉलेज के चपरासी पर लग रहा है. क्योंकि उसके पास ही स्ट्रॉन्ग रूम की चाभी रहती थीं. लेकिन इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि वह इतनी इंपॉर्टेंट चीजों को अकेले कैसे बेच सकता है. एसआईटी ने कॉलेज के नजदीक ही जंगल से उत्तर पुस्तिकाएं रखने वाले करीब 200 बैग बरामद कर लिए हैं. एसआईटी ने कबाड़ी और उसकी दुकान में काम कर रहे कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
कबाड़ी और उसकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने अपने बयान में स्कूल के आदेशपाल (चपरासी) का ही नाम लिया है. उन्होंने कहा कि छटू सिंह नाम के चपरासी ने उत्तर पुस्तिकाएं 8500 रुपये में बेची थीं. चपरासी को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में कॉलेज प्रिंसीपल को भी हिरासत में लिया गया था. यह मामला सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मच गया था. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस और एसआईटी कबाड़ी की दुकानों पर कापियां तलाश रही थीं.
यूपी, बिहार और झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का रास्ता साफ, SC ने दी MBBS में दाखिले की इजाजत
BSEB Matric Result 2018: 26 जून को जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट, SMS से कुछ ही सेकेंड में चेक करें 10th रिजल्ट