बर्ड फ्लू पर SC ने जताई चिंता कहा- दिल्ली सरकार भविष्य के लिए तैयार रहें

डेंगू और चिकनगुनिया के बाद दिल्ली में अब बर्ड फ्लू के मामले सामने आन लगे हैं. बर्ड फ्लू के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है और दिल्ली सरकार से भविष्य के लिए तैयार रहने की बात कही है.

Advertisement
बर्ड फ्लू पर SC ने जताई चिंता कहा- दिल्ली सरकार भविष्य के लिए तैयार रहें

Admin

  • October 21, 2016 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. डेंगू और चिकनगुनिया के बाद दिल्ली में अब बर्ड फ्लू के मामले सामने आन लगे हैं. बर्ड फ्लू के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है और दिल्ली सरकार से भविष्य के लिए तैयार रहने की बात कही है.
 
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू के मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से कहा कि मीडिया रिपोर्ट में यह देखा गया है कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की वजह से डियर पार्क बंद किया गया है. ऐसे हालात पैदा होने पर प्रतिक्रिया नहीं चाहिए बल्कि भविष्य के लिए भी तैयारी करनी होगी. SC ने आगे कहा कि चिकनगुनिया और डेंगू कम हो गया तो इसका मतलब ये नहीं कि आप आराम से बैठ जाएं.
 
SC ने कहा कि दिसंबर में दिल्ली की हवा प्रदूषित हो जाती है लेकिन रिपोर्ट में पाया गया है कि अब दिल्ली की हवा भी खराब हो गई है. दिल्ली सरकार के हेल्थ सेकेट्री की ओर से पेश SG रंजीत कुमार ने कहा कि यह प्रदूषण दिल्ली के आसपास लोगों के परई जलाने से हुआ है.

Tags

Advertisement