Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जेम्स बॉन्ड’ बोले- ठग लिया पान बहार ने, माउथ फ्रेशनर बोलकर कराया पान मसाले का एड

‘जेम्स बॉन्ड’ बोले- ठग लिया पान बहार ने, माउथ फ्रेशनर बोलकर कराया पान मसाले का एड

पिछले कुछ दिनों से पान मसाला एड को लेकर चर्चा में रहे हॉलीवुड के जाने माने एक्टर पियर्स ब्रोसनन ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. पियर्स ब्रोसनन ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें इस एड कॉन्ट्रैक्ट के जरिए उन्हें गुमराह किया गया है.

Advertisement
  • October 21, 2016 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से पान मसाला एड को लेकर चर्चा में रहे हॉलीवुड के जाने माने एक्टर पियर्स ब्रोसनन ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. पियर्स ब्रोसनन ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें इस एड कॉन्ट्रैक्ट के जरिए उन्हें गुमराह किया गया है. 
 
दरअसल, पियर्स ब्रोसनन ने सफाई देते हुए कहा है वे आलोचनाओं की वजह से ‘बेहद दुखी और सदमे’ में हैं. इतना ही नहीं पियर्स के मुताबिक उन्हें जरा भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो एक तंबाकू से जुड़े प्रोडक्ट का विज्ञापन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट साईन करते वक्त उन्हें बताया गया था कि यह एक माउथ फ्रेशनर या टुथ व्हाइटनर है
 
इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट्स की पूरी रेंज के प्रचार के लिए उनकी छवि का धोखे से इस्तेमाल किया है. इसके अलावा उन्होंने कंपनी के सभी प्रो़डक्ट से अपनी तस्वीरें भी हटाने की मांग की है.
 
‘कैंसर से हुई पहली पत्नी की मौत’
उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी, बेटी और कई दोस्तों की मौत कैंसर के चलते हुई है. इसके बावजूद वो कभी भी किसी ऐसे प्रॉडक्ट एड के बारे में सोच भी नहीं सकते जो किसी के जान का खतरा बन सकती है. 
 
बता दें कि कुछ दिनों पहले पियर्स ब्रोसनन पहली बार एक पान मसाला के ऐड में नजर आए थे, जिसके बाद उनका सोशल मीडिया समेत हर जगह काफी खूब मजाक भी बना था.

Tags

Advertisement